तेजस्वी यादव ने की इस्तीफे की पेशकश, RJD विधायकों ने किया अस्‍वीकार

Patna:बिहार में विपक्षी महागठबंधन की कमान संभाल रहे राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्‍वी यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्‍तीफे की पेशकश की है। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने तेजस्वी को ऐसा करने से रोका है और कहा कि अगर वो इस्तीफा देते हैं तो पार्टी के सभी विधायक भी विधायक पद से त्यागपत्र दे देंगे।

जानकारी के अनुसार राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश 28 जून को की थी जिस पर राजद विधायकों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए उनसे ऐसा करने से मना किया है। उधर, बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने कंठी माला पकड़ा दी है वह अपनी संपत्ति बचाने की चिंता करें राजनीति उनके बस का रोग नहीं है।

साथ ही आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के लिए तेजस्वी यादव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। राहुल गांधी फिलहाल नए अध्यक्ष के चुनाव तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, कांग्रेस के सिर्फ 52 सांसद ही चुनाव जीत सके थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *