प्रचार-प्रसार के दौरान बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत, कमर दर्द का इलाज करवाने पहुंचे IGIMS

कमर दर्द के बीच पटना के IGIMS हॉस्पिटल पहुंचे तेजस्वी, कराया MRI; साथ दिखे कई लोग : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) फिलहाल कमर दर्द से जूझ रहे हैं। इस दर्द के बीच उन्हें पटना के IGIMS हॉस्पिटल में MRI टेस्ट कराते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया के माध्यम से जो वीडियो सामने आई है, उसमें देखा जा रहा है कि तेजस्वी को अस्पताल में व्हील चेयर से उठाकर एमआरआई मशीन में डाला जा रहा है। उनके साथ, कई लोग उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी सोमवार को एमआरआई के अस्पताल में पहुंचे थे।

बता दें कि भारी दर्द के बावजूद तेजस्वी चुनावी सभाओं ने नहीं बच रहे हैं। सोमवार को उन्होंने सारण और सिवान में चुनावी सभाएं कीं। दोनों जगहों पर उनके साथ मुकेश सहनी उपस्थित रहे। मंच पर भाषण के दौरान सहनी ने तेजस्वी को सहारा भी दिया। जिससे लोगों के बीच काफी अच्छा संदेश पहुंचा। 

रविवार को कमर दर्द में अचानक तेजी आने के बाद नेता प्रतिपक्ष को पटना एयरपोर्ट से व्हीलचेयर पर बाहर आते देखा गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी को उठने और बैठने में काफी तकलीफ हो रही है। फिर भी, वह चुनावी सभाओं को रद्द करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। तेज दर्द के बाद तेजस्वी ने रविवार की रात आराम किया। इसके बाद अगले दिन सोमवार को फिर चुनावी सभा के लिए निकल पड़े।

सारण में तेजस्वी यादव ने अपनी बहन और इस लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। मंच पर खड़े होने में उन्हें दिक्कत हो रही थी। ऐसे में मुकेश सहनी ने उन्हें सहारा दिया। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *