क्रिकेट के नियम में सबसे बड़ा बदलाव, एशेज सीरीज से हो रहा लागू

पटना : एक अगस्त से शुरू होने वाली एशेज सीरीज की शुरुआत क्रिकेट के कई नए नियमों के साथ होगी। सीरीज में अब कप्तानों को धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना नहीं झेलना पड़ेगा, बल्कि अब पूरी टीम के अंक काटे जाएंगे। इस नियम से यह भी साफ हो गया है कि अगर टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो हर ओवर की एवज में उसके दो अंक काट लिए जाएंगे। यह नियम कप्तानों को राहत देगा कि अब उनको धीमे ओवर के चलते किसी प्रकार का निलंबन नहीं झेलना पड़ेगा।

लंदन में हुई बैठक में आईसीसी ने लिया निर्णय
बता दें कि हाल ही में लंदन में हुई बैठक में आईसीसी ने इस नए नियम के बारे में फैसला लिया है। यह फैसले आईसीसी की विश्व चैंपिनयशिप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए काफी अहम हैं। इसकी शुरुआत आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से ही हो जाएगी। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019 से लेकर 2021 तक चलेगी।

वर्ल्ड कप में सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे नियम पर मचा था बवाल
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के स्कोर बराबर होने के बाद सुपर ओवर खेला गया था, लेकिन सुपर ओवर भी टाई होने के बाद आईसीसी ने इंग्लैंड को विजेता घोषिता किया था। जिसका आधार थाइंग्लैंड टीम ने अपने पारी के दौरान सबसे अधिक बाउंड्री मारी थी। इस नियम पर दुनिया भी क्रिकेटरों ने आपत्ति जताई थी। इंडिया में रोहत शर्मा, विराट कोहली ने भी नियम का विरोध किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *