सस्ता होगा इकोनॉमिक थर्ड एसी का किराया, रेल यात्रियों को राहत, नया नियम सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेन पर लागू

PATNA-ट्रेनों में अब नया इकोनॉमिक थर्ड एसी रहेगा, किराया होगा स्लीपर से ढाई गुना अधिक : रेलवे शीघ्र ही यात्रियों को सस्ती व आरामदायक यात्रा कराने के लिए नया इकोनॉमिक क्लास का थर्ड एसी बोगी ला रहा है। स्लीपर से इसका किराया मात्र 2.4 गुना अधिक होगा। वर्तमान में यात्रियों को 2.6 गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। इसी वित्तीय वर्ष में यह इकोनॉमिक क्लास की थर्ड एसी बोगी लगाने की योजना है। इस इकोनॉमिक थर्ड एसी बोगी को सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को भाड़े में काफी राहत मिलेगी।

रेलवे बोर्ड ने इसको लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस इकोनॉमिक क्लास थर्ड एसी बोगी का निर्माण देश के विभिन्न रेल कारखानों में शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, देश भर में यात्रियों की ओर से एसी की काफी मांग बढ़ रही है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने देश भर के यात्री संगठनों से एक सर्वे कराया था। सर्वे में एसी-3 की बोगियों की संख्या बढ़ाने और उसका किराया कम करने की बात सामने आई। इसके बाद बोर्ड ने किराया निर्धारण कमेटी से इस प्रस्ताव को भेजा। निर्णय के बाद बोर्ड ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *