दान किए गए PPE किटों को बेच रहा है चीन, माहामारी के दौर में भी ठगने का इल्ज़ाम.

चीन के वुहान से पैदा हुआ वायरस दुनिया भर में कहर बरपा रहा है. कोरोनावायरस की महामारी की ही वजह से यूरोप में इटली एपिसेंटर बन चुका है. इटली के हालात पस्त हो चुके हैं. इटली में 24 घंटों में मरने वालों के रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. कुछ ही दिनों में इटली में 15 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक लाख से ऊपर लोग संक्रमित हो चुके हैं.

इसी बीच बुरे वक्त में मदद करने वाले देश के साथ बेवफाई करने का आरोप चीन पर लगाया जा रहा है. दरअसल, चीन में जब कोरोनावायरस की महामारी चरम पर थी तब उसे इटली ने PPE किट डोनेट किया था. लेकिन अब जब कि कोरोना के कहर से जूझ रहे इटली को PPE की ज़रुरत है तो चीन डोनेशन में मिले उन्ही PPE को a इटली को वापस खरीदने को कह रहा है.

आपको बता दें कि इटली इस वक्त सबसे ज्यादा मेडिकल संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. उसके सामने कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने के साथ ही अपने कोरोना वारेयर्स यानी डॉक्टर्स, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिस और तमाम ऐसे लोग जो कि संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में आते हैं उनकी सुरक्षा का सबसे बड़ा खतरा है. ऐसे में इटली को PPE की सख्त जरूरत है. वो दुनिया के तमाम देशों से मेडिकल मदद मांग रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *