मोदी सरकार का फैसला, ट्रेनों में खाना होगा महंगा, 20 रुपये में मिलेगा एक कप चाय

अब इन ट्रेनों में खाना होगा महंगा, किराए में भी इजाफा संभव

नई दिल्ली: अगर आप राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में ज्यादा सफर करते हैं तो आपके लिए ये खबर अच्छी नहीं है. क्योंकि इन तीनों ट्रेनों में रेल मंत्रालय इन ट्रेनों में मिलने वाले भोजन की दरों में इजाफा किया है. ये दरें अगले साल 29 मार्च से लागू होंगी. इससे पहले राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमत पिछली बार 2013 में बढ़ाई गई थ

 

नए आदेश के मुताबिक फर्स्ट क्लास एसी में मिलने वाली चाय की कीमत 15 रुपये से बढ़ा कर 35 रुपए, नाश्ते की कीमत 90 रुपये से बढ़ा कर 140 रुपये, दोपहर और रात के भोजन की कीमत 140 रुपये से बढ़ा कर 245 रुपये की गई है. वहीं सैकेंड और थर्ड एसी में चाय की कीमत 10 रुपये से बढ़ा कर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत 70 रुपये बढ़ा कर 105 रुपये, दोपहर और रात के भोजन की कीमत 120 रुपये से बढ़ा कर 185 रुपये, साथ ही और शाम की चाय की कीमत 45 रुपये से बढ़ा कर 90 रुपये की गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *