लाॅकडाउन में खून देने नहीं आ सके परिजन ताे थानेदार समेत 4 जवानाें ने ब्लड डोनेट कर बचाई महिला की जान

Patna: भागलपुर के बबरगंज थानेदार समेत चार पुलिसवालों ने ब्लड डोनेट कर मायागंज अस्पताल में भर्ती बांका के समुखिया मोड़ की निवासी सुमन देवी की जान बचाई. महिला का अपेंडिक्स फटने के कारण अस्पताल में भर्ती है. इसके कारण लगातार रक्तस्राव हो रहा है. डॉक्टरों ने परिजनों को ऑपरेशन के लिए तत्काल सात यूनिट ब्लड की व्यवस्था को कहा था. लेकिन लॉक डाउन के कारण सुमन के कोई परिजन खून देने नहीं आ सके.

तब बबरगंज थानेदार पवन कुमार सिंह, सिपाही बबलू, शिव शंकर और नीरज ने 4 यूनिट खून महिला को डोनेट किया. थानेदार के मुताबिक, शनिवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में शीतला स्थान चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी एक व्यक्ति आया और कहा कि उसके परिजन का ऑपरेशन होना है, नहीं तो जान चली जाएगी. लेकिन लॉक डाउन के कारण कोई भी परिजन ब्लड देने नहीं अा रहे हैं. इतने पैसे भी नहीं है कि ब्लड खरीद सकंू. यह सुन बबरगंज थानेदार अपने टीम के तीन अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर सीधे मायागंज अस्पताल पहुंचे अौर 4 यूनिट खून डोनेट किया.

मायागंज अस्पताल में ब्लड डोनेट करते बबरगंज थानेदार पवन कुमार सिंह।

अभी लोग अपने घरों में रहें, जरूरताें काे पूरा करने का हाेगा प्रयास
थानेदार ने बताया कि लोग अपने घरों में रहे और लॉक डाउन का पालन करे. बाकी पुलिस सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रही है. बबरगंज पुलिस की इस पहल का महिला सुमन देवी के परिजन अवधेश कुमार ने आभार व्यक्त किया. साथ ही 3 यूनिट खून का इंतजाम स्वयं से कर लेने की बात कही.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *