ट्विटर ने लॉक किया राहुल गांधी का अकाउंट तो सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, बोले- सरकार के इशारे पर हुआ!

• ट्विटर ने लॉक कर दिया था राहुल गांधी का आधिकारिक अकाउंट

• कांग्रेस ने पहले सस्‍पेंशन का दावा किया, फिर कहा ‘लॉक हुआ

• ट्विटर ने कहा कि हमने सस्‍पेंड नहीं किया, सेवा में बना हुआ है

• यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्‍ली में किया विरोध-प्रदर्शन

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट ट्विटर ने लॉक कर रखा है। हालांकि ट्विटर ने कहा कि अकाउंट अभी ‘इन सर्विस’ है। गांधी ने अपने अकाउंट से एक दलित बच्‍ची के माता-पिता की तस्‍वीर पोस्‍ट की थी। बच्‍ची के साथ कथित रूप से दुष्‍कर्म हुआ और बाद में हत्‍या कर दी गई। ट्विटर ने अपनी कार्रवाई के पीछे अपने नियमों के उल्‍लंघन को वजह बताया है। हालांकि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसमें नरेंद्र मोदी सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया है। दिल्‍ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल का ट्विटर अकाउंट लॉक होने को लेकर प्रदर्शन किया।

दिल्‍ली में प्रदर्शन कर रही यूथ कांग्रेस की एक कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए। हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्‍स नाउ’ से बातचीत में उसने कहा, “दिल्‍ली पुलिस बिल्‍कुल बेलगाम घोड़े की तरह काम कर रही है मोदी और शाह के इशारे पर। राहुल गांधी ने पीड़‍ित परिवार की आवाज उठाई इसलिए ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्‍पेंड करता है, ये कहां का न्‍याय है?”

यूथ कांग्रेस के ही एक अन्‍य वर्कर ने कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी ही पीड़‍ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उसने कहा कि ‘सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैये से कब तक हमारे ऊपर दबाव बनाने का काम करेगी। उन्‍होंने ट्विटर इंडिया पर दबाव बनाकर राहुल गांधी का अकाउंट सस्‍पेंड कराया।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *