रेल बजट में पटना को मिला दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, अप्रैल से शुरू होगा रेल परिचालन

PATNAरेल बजट में पटना को मिला दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, अप्रैल से शुरू होगा रेल परिचालन : रेल बजट में इस बार पटना काे दाे वंदे भारत ट्रेन की साैगात मिली है। ये दाेनाें ट्रेन पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल से शुरू हाेगी। अप्रैल महीने से इस ट्रेन को विभिन्न रूट पर ट्रायल किया जाएगा। रेलवे अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से किसी बड़े स्टेशन तक अगस्त-सितंबर महीने में वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने की उम्मीद है।

इसके अलावा पटना, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, सोनपुर, हाजीपुर समेत 18 स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इनमें से मुख्य स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधा के अनुसार डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा मेट्रो के लिए बजट में 19130 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे पटना मेट्रो को और राशि मिलने की उम्मीद है।

वहीं बिहार में 5940 किमी एनएच विकसित होंगे। साथ ही इस साल पीएम आवास से 14 लाख घर भी बनेंगे। यहां बता दें कि केंद्रीय बजट में कई ऐसी घोषणाएं की हैं जो राज्य में पहले ही लागू हैं या पूर्ण हो चुकी हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *