आज है सावन कि अंतिम सोमवारी और बकरीद, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था, अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

सोमवार को बकरीद और आखिरी सोमवारी भी है। गांधी मैदान में सोमवार की सुबह बकरीद की नमाज हाेगी। इसको लेकर वहां एक अस्थायी थाना खोला गया है। एक इंस्पेक्टर और चार एसआई की तैनाती की गई है। गांधी मैदान में रविवार से प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एसएसपी, सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने गांधी मैदान में सुरक्षा का जायजा भी लिया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पटना समेत पूरे जिले में चार हजार जवानों व पुलिस अधिकारियों के साथ ही रैफ की तीन कंपनियां यानी 150 जवानों की तैनाती गई है। 50-50 रैफ जवानों को मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ व पटना सिटी इलाके में तैनात किया गया है। पटना की सभी मस्जिदों, ईदगाहों, खानकाहों के अलावा सभी मंदिरों, शिवालयों के आसपास पुलिस की तैनाती सुबह 6 बजे से हो जाएगी। पुलिस मुख्यालय से पटना पुलिस को दोनों समुदायों के पर्व पर 1000 अतिरिक्त जवान भी मिले हैं।

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके लिए साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है। अगर किसी ने अफवाह फैला कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की तो उनका जेल जाना तय है। सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है। सभी एसपी, डीएसपी व थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है। धार्मिक स्थलों पर विशेष गश्त व तैनाती का आदेश दिया गया है। रैफ के साथ ही स्टेट रैफ, बीएमपी व जिला पुलिस बल को लगाया गया है।

पटना|बकरीद के माैके पर जाम और भीड़-भाड़ से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में 40 प्वाइंटों को चिह्नित किया है, जहां पर 40 पुलिस अफसराें के साथ 120 जवानों काे तैनात किया जाएगा। सुबह से देर रात तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। गांधी मैदान में नमाज के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। गेट नंबर 7 और 10 से नमाजियाें की इंट्री होगी। गेट नंबर 7 से 10 तक दीवार से सटे, गांधी मैदान थाने के सामने की सड़क, होटल पनास से होटल मौर्या तक खाली स्थान पर अाैर आरबीआई के सामने स्थित खाली जगहों पर वाहनों की पार्किंग हाेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *