रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का बड़ा फैसला, यूपीआई से बैंक खाते में नकदी जमा कर सकेंगे लोग, आदेश जारी

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही यूपीआई के जरिए नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में पैसा जमा करने की सुविधा शुरू करेगा। मौद्रिक समीक्षा समिति की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा, इस संबंध में जरूरी निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।

अभी नकद जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए मुख्य रूप से डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है।

आरबीआई के अनुसार, बैंकों में नकदी जमा मशीनों के उपयोग से ग्राहकों की सुविधा बढ़ी है और बैंक शाखाओं में नकदी-जमा करने को लेकर दबाव कम हुआ है। इसके अलावा, पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) वॉलेट से यूपीआई भुगतान करने के लिए तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप के उपयोग की अनुमति देने का भी प्रस्ताव किया गया है।

अभी पीपीआई से यूपीआई भुगतान पीपीआई कार्ड जारी करने वाले की तरफ से उपलब्ध कराई गई वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके ही किया जा सकता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *