पापा से फोन पर बात करते-करते रो पड़ा बिहार का लाल और UPSC टॉपर शुभम कुमार, मिला पहला रैंक

बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार ने देश की प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा (यूपीएससी) 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। शुभम ने इसके पहले वर्ष 2019 की परीक्षा में 290वीं रैंक हासिल की थी। वहीं, जमुई के चकाई निवासी प्रवीण को सातवीं रैंक मिली है, जबकि समस्तीपुर के सत्यम गांधी को 10वीं रैंक मिली है। इस तरह टॉप 10 में तीन बिहारी छात्र शामिल हैं। इसके अलावा सारण के मशरक निवासी आशीष कुमार मिश्रा ने 52वीं रैंक हासिल की। शुक्रवार को यूपीएससी द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

टॉपर शुभम कुमार ने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की है। वे कटिहार के कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव के रहने वाले हैं। इनके अलावा बिहार के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, आईआईटी कानपुर से पासआउट जमुई के प्रवीण कुमार 2018 में भारतीय रेल सेवा के लिए चुने गए थे। अभी वड़ोदरा में उनकी ट्रेनिंग चल रही है। प्रवीण के पिता सीताराम वर्णवाल दवा की दुकान चलाते हैं। प्रवीण ने जसीडीह के रामकृष्ण मिशन से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है। मैट्रिक व इंटर सीबीएसई से करने के बाद आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की। सिविल सेवा में दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। इससे पहले वर्ष 2000 में आलोक झा टॉपर बने थे। वहीं, 1997 में गया के सुनील बरनवाल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। 1987 में आमिर सुबहानी टॉप किये थे, जो अभी बिहार के विकास आयुक्त हैं। अभी तक बिहार के चार मेधावियों ने यूपीएससी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

शुभम के पिता भावुक

शुभम के पिता देवानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि जब मैं बैंक से ड्यूटी कर सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, उसी दौरान शुभम का फोन आया। शुभम ने कहा- मैंने यूपीएससी टॉप किया है तो मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। मैंने दुबारा पूछा- कौन सी रैंक मिली है तो उसने कहा कि मैंने टॉप किया है। यह सुन मैं भावुक हो गया, उधर फोन पर शुभम भी रुआंसा हो गया। शुभम के दादा-दादी की ख्वाहिश आज पूरी हुई है। शुभम ने दिन-रात मेहनत की है। मैंने उसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। आज उसी का यह परिणाम है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर बिहार के कटिहार जिला निवासी शुभम कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त कर न केवल बिहार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश को भी गौरवान्वित किया है। इससे बिहार के युवाओं को और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। वर्तमान में बिहार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी ने भी वर्ष 1987 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया था, जो सीवान के निवासी हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार में बदला शराबबंदी कानून, शराब की बिक्री-भंडारण पर पूरा परिसर होगा सील, आदेश जारी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *