ट्रैक्टर पर बैठकर बिटिया के साथ अपना सरकारी स्कूल देखने पहुंचे मनोज वाजपेयी, फोटो वायरल

PATNA-बचपन के अपने स्कूल पहुंचे मनोज बाजपेयी, बेटी के साथ ट्रैक्टर पर हुए सवार, दिखा भोजपुरिया अंदाज : मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने गांव बेलवा सपरिवार पहुंचे हैं और बीते कई दिनों से अपने गांव, खेत-खलिहान समेत पूरे इलाके में घूम रहे हैं. बचपन से जुड़ी यादों को स्मरण कर रहे हैं और अपने परिवार को भी इनसे परिचित करवा रहे हैं. इसी क्रम में मनोज बाजपेयी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवा स्कूल पहुंचे और स्कूल के बच्चों से भोजपुरी में ही बात की. यहां उन्होंने छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए टिप्स दिए. मनोज बाजपेयी ने अपने बचपन के छात्र जीवन को स्कूली बच्चों के साथ साझा किया.

मनोज बाजपेयी अपने परिवार सहित गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव 25 दिसंबर से पहुंचे हैं. पिछले तीन दिन से अपने गांवों का खेतों, खलिहानों, नदियों, पहाड़ों और जंगल का दीदार कर रहे हैं. इस दौरान बेलवा बाजार में स्कूली बच्चों के साथ संवाद किये. भोजपुरी में बच्चों के साथ मनोज बाजपेयी ने बात की. स्कूल में एक कार्यक्रम के तहत मनोज बाजपेयी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवा पहुंचे थे. जहां बच्चों ने मनोज बाजपेयी का भव्य स्वागत किया गया.

मनोज बाजपेयी निपुण भारत के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं, ट्रैक्टर की सवारी कर गांव में घूमते भी मनोज देखे गए हैं. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने जीवन के संघर्षो कों भी छात्रों के बीच साझा किया. उन्होंने बेहतर शिक्षा लेने की प्रेरणा दी. इस दौरान लोगों में शिक्षा की अलख जगाने की बात कही. मिशन निपुण बिहार शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में मनोज बाजपेयी के शिरकत से छात्र काफी खुश थे.

बच्चों से बतकही कार्यक्रम के दौरान मनोज बाजपेयी एकदम एक आम आदमी की तरह दिख रहे हैं. मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी नेहा और बेटी नायला के साथ गांव पहुंचे हैं. पिछले कुछ दिनों से मुंबई की चकाचौंध भरी जिंदगी को छोड़कर अभिनेता मनोज गांव की गलियों में पत्नी और बेटी के साथ घूमते नजर आ रहे हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *