EXIT POLL : सीएम योगी का जलवा, उत्तरप्रदेश में बहुमत से बन रहा भाजपा की सरकार

यूपी में फिर योगी सरकार, उत्तराखंड में फंस सकता है पेंच : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी आ रहे हैं। सभी पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) में भविष्य की सरकारों के लिए रिजल्ट 10 मार्च को आना है लेकिन आज यानि 7 मार्च को एग्जिट पोल जारी हो चुका है। आजतक, रिपब्लिक भारत, एबीपी न्यूज, टाइम्स नाऊ समेत तमाम न्यूज चैनलों द्वारा प्रकाशित एग्जिट पोल हम आपके लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आए हैं।

इन एग्जिट पोल से हालांकि ये स्पष्ट नहीं होता कि सबसे ज्यादा रूझान पाने वाली पार्टी ही चुनाव जीत रही हैं लेकिन एग्जिट पोल से एक अनुमान जरूर लग सकता है कि इस राज्य में इस पार्टी के जीतने की संभावना समझी जा सकती है। फिलहाल इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर मे भाजपा शासित सरकारें हैं, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। जानिए एग्जिट पोल से संबंधित सभी समाचारों के पल-पल का अपडेट…

गोवा में किसी को नहीं मिल रहा बहुमत
टाइम्स नाउ के मुताबिक गोवा की बात करें तो भाजपा को 14, कांग्रेस गठबंधन को 16, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य को 6 सीटें मिल रही हैं। गौरतलब है कि यहां पर कुल 40 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिल रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर कांग्रेस गठबंधन सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकता है। गौरतलब है कि गोवा में फिलहाल भाजपा सरकार है। हालांकि यहां पर आम आदमी पार्टी की छाप पड़ती दिखाई दे रही है।

उत्तराखंड में फंस रहा पेंच
टाइम्स नाउ द्वारा किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है। हालांकि उनकी जीत का अंतर बहुत मामूली रहने वाला है। एग्जिट पोल के मुताबिक यहां भाजपा को 70 में से 37 और कांग्रेस को 31 सीटें मिल रही हैं। वहीं गोवा में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। यहां पर भाजपा को 14, कांग्रेस गठबंधन को 16 और आप को 4 सीटें मिल रही हैं।

पंजाब में अकाली को नहीं हो रहा फायदा
आजतक और एक्सिस माय टुडे की ओर से जारी एग्जिट पोल के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी बंपर वोटों से जीत रही है। जबकि अकाली दल को बसपा गठबंधन के बाद भी फायदा नहीं हुआ है। अकाली दल को 16 से 24 सीट मिल रही हैं। वहीं, भाजपा गठबंधन 1 से 4 सीट जीत रही है, ऐसा अनुमान है। भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।

यूपी में सपा से आगे निकल रही भाजपा
रिपब्लिक उत्तर प्रदेश
बीजेपी+ 240
सपा+ 140
बसपा 17
कांग्रेस 4

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *