अभी-अभी : उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू पहुंचे पटना, सीएम नीतीश ने किया स्वागत, मिथिला पेंटिंग से सजी राजधानी

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को पटना प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका पटना में लगभग सात घंटे रहने की संभावना है। दिन के 11 बजकर 15 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति विशेष विमान से पहुंचे है। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मेयर सीता साहू से लेकर अन्य गण्यमान्य लोगों ने उपराष्ट्रपति का पटना पहुंचने पर स्वागत किया।

rangoli

पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी का शताब्दी समारोह रविवार को होगा। समारोह को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियोंऔर कर्मियों ने दिनरात एक कर दिया है। उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए विवि का हर कोना सज गया है। सबसे बेहतर नजारा उपराष्ट्रपति को गेस्ट हाउस से मिलेगा। गंगा के तट पर स्थित गेस्ट हाउस से गंगा की अविरल धारा को उपराष्ट्रपति देखेंगे। यहां वे डेढ़ घंटे से अधिक तक रुकेंगे। यहीं पर भोजन के बाद विश्राम का इंतजाम किया गया है।

Bihar Tour of M venkaiah naidu

शनिवार लाइब्रेरी के गेस्ट हाउस का निरीक्षण के लिए कई बार प्रशासन की टीम पहुंची। यहां पर पुलिस तैनात है। यह की खूबसूरती भी देखते बन रही है। चारों तरफ गार्डन और दीवारों पर मिथिला पेंटिंग देखते ही बन रहा है। पीयू के इतिहास में पहले उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू होंगे जो गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। इसके पहले गेस्ट हाउस में इतने बड़े ओहदे के कोई दूसरा व्यक्ति नहीं आया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *