जरूरत में अपने ही काम आते है, कहां छुपे हैं RSS के लोग, तिरहुत का इलाका उनके लिए अभी भारत राष्‍ट्र में नहीं आता है?

PATNA : इसमाद फाउडेंशन राहत कार्य में शामिल नहीं हो पाया है, लेकिन कई ऐसे संगठन है जो गांव टोले में लोगों के लिए काम कर रहे हैं। यह काम आंगनबाडी सेविका या आशा को करना था। वो नहीं कर रहे हैं तो ये कर रहे हैं। हम इन तमाम संगठनों को धन्‍यवाद देते हैं। गोरखपुर से तिरहुत आये डॉ अकील, तिरहुत के युवा नेता शशिरंजन, पत्रकार पुष्‍यमित्र, जुझाडू समाजसेवी आदित्‍य मोहन और उनकी तरह तमाम लोग आज तिरहुत के बच्‍चों को बचा रहे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार कुमुद सिंह कहती हैं कि अब सवाल..राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ कहां है। अगर महाराष्‍ट्र या गुजरात में या बंगाल में ऐसा हुआ रहता तो अलग अलग कारणों से वो यहां दिखाई देते। तिरहुत का इलाका उनके लिए अभी भारत राष्‍ट्र में नहीं आता है। ये मत कहियेगा कि स्‍वंय सेवक बिना तामझाम के चुपचाप करते हैं..मैंने उनकी तस्‍वीरों को अन्‍य जगहों पर बहुत मैनेज तरीके से देखने का काम किया है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, nationa। news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS  #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar   #SKMCH #CHAMKIBUKHAR

मुजफ्फरपुर में ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे वरिष्ठ पत्रकार पुष्य मित्र कहते हैं कि आनन्द दत्ता की जितनी भी तारीफ की जाये कम है। एक बेहतरीन पत्रकार, फोटोग्राफर, मैं शायद कभी इनसे ठीक से मिल नहीं पाया। रांची में रहते हैं। चमकी बुखार के खिलाफ जागरुकता अभियान में जितना पैसा जमा हुआ उसमें ज्यादातर इनकी वजह से हुआ।

कल शाम रांची से चले, सुबह मुजफ्फरपुर पहुंचे। एसकेएमसीएच में कैम्प किया। पहले मरीज के परिजनों के लिये खाने का इन्तजाम कराया। फिर पीने के पानी की व्यवस्था में जुट गये। दो प्यूरिफायर लगवा चुके हैं। तीसरा लगवा रहे हैं। इस बीच इनकी नजर गयी कि अस्पताल परिसर में 13-14 प्यूरिफायर पहले से लगे हैं, जो छोटी छोटी गड़बड़ी की वजह से बन्द हैं, सो उनको ठीक कराने में जुट गये। नजर गयी कि परिजनों के बैठने की जगह लगे कई पंखे खराब हैं, इसके लिये मिस्त्री बुला रहे हैं। मुश्किल से 70-80 हजार रुपये खर्च हुए होंगे, इन्होने मरीज के परिजनों के खाने-पीने और इस भीषण गर्मी में चैन से बैठने की व्यवस्था कर दी है। जबकि इस दौरान रोज यहां नेता मन्त्री और मुख्यमंत्री आते रहे हैं, इस छोटी बातों पर किसी की नजर नहीं गयी। इस पत्रकार को एक सलाम तो बनता है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, nationa। news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS  #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar   #SKMCH #CHAMKIBUKHAR

MSU के आदित्य मोहन के अनुसार अबतक मुज़फ़्फ़रपुर-समस्तीपुर आसपास में लगभग 100 के करीब MSU सेनानी च-मकी राहत-बचाव व जागरूकता अभियान में जुट चुके हैं। छोटे-बड़े टीम्स में बंटकर कुछ लोग गांवों में ORS-ग्लूकोज-बेसिक मेडिकल किट बांट रहे हैं और पर्चा-जानकारी बांटकर जागरूकता फैला रहे हैं। कुछ टीम्स मेडिकल कैम्प्स कॉर्डिनेट कर रही हैं, तो कुछ सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चला रही हैं। कुछ टीम्स SKMCH अस्पताल पहुंचकर वहाँ का व्यवस्था ठीक करने में सहयोग दे रही है, कुछ मरीजों के परिजनों के लिए पानी-सत्तू-भोजन आदि के व्यवस्था में लगी है।

संस्थापक सदस्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, बिहार प्रभारी,मधुबनी-झंझारपुर-दरभंगा-सहरसा-सुपौल-समस्तीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर-पटना-सीतामढ़ी-शिवहर आदि जिला टीमों से आए पदाधिकारियों सहित सैकड़ों सेनानी सांगठनिक अभिभावकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। MSU दिल्ली-मुम्बई-कोलकाता आदि जगहों से टीम्स सामान इकट्ठा करके भेज रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेनानी प्रचार-प्रसार-जागरूकता में जुटे हैं, कुछ लोग फोन पर कॉर्डिनेट कर रहे हैं। कुछ फायनेंस सम्भाल रहे हैं। कुछ मैनेजमेंट एन्ड कॉर्डिनेशन में लगे हैं। जल्द कुछ टीमों को अन्य प्रभावित जिलों में भेजने का कॉर्डिनेशन सेट हो रहा है। पूरे क्षेत्र में काम करने वाले लगभग हरेक कार्यकर्ता, सामाजिक संस्था व नागरिक समूह से हम जुड़े हुए हैं और जरूरी कॉर्डिनेशन भी कर रहे हैं।

MSU अब 2017 के बाढ़ राहत की तरह अपने पूर्ण क्षमता में फंक्शन कर रही है। आप सब हर जगह से सहयोग कर रहे हैं, मनोबल बढ़ा रहे हैं, संसाधन-पैसा भेज रहे हैं। आप सबको आभार, धन्यवाद, जय मिथिला। हम सब मिलकर इस च-मकी का बोखार छोड़ा देंगे। सिर्फ सेवा, मानवता और जीत ही चमकेगी।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *