PM मोदी की रैली से निकल बोलीं महिलाएं – नहीं देंगे बीजेपी को वोट, हमें पागल समझा है क्या

PATNA- पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से निकल बोलीं महिलाएं – नहीं देंगे बीजेपी को वोट, हमें पागल समझा है क्या, वीडियो वायरल : नरेंद्र मोदी सरकार से नाराज महिलाओं ने कहा कि हमें इस सरकार से कोई फायदा नहीं है। इनके द्वारा किए गए कई वादे झूठे निकले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज में मातृशक्ति के महाकुंभ में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता है। उनकी इस रैली के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं मोदी सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता से लेकर आम ट्विटर यूजर तक पीएम नरेंद्र मोदी को कोस रहे हैं। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से लौट रहीं महिलाओं से पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को समझना होगा कि उनकी रैली से महिलाएं नाराज होकर बनारस जा रही हैं। महंगाई बढ़ाकर उन्होंने हम सबको निराश कर दिया है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से आई एक महिला ने कहा कि हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे, हमें पागल समझा है क्या। एक महिला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब उन्हें जनता की समस्या नहीं सुननी थी तो हमें वाराणसी से क्यों बुलाया था। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो पर लिखा कि मोदी जी ने कल महिलाओं के साथ संवाद किया, उनके आडंबर की सच्चाई खुद महिलाओं की ज़बानी।

पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि मोदी जी की रैली में आई महिलाएं ही मोदी जी को इतनी बुरी तरह कोस रही हैं। इन महिलाओं के चेहरे ब्लर कर देने चाहिए थे, इन गरीबों को इनका हक तो नहीं मिला पर आलोचना सुनकर योगी जी उन पर मुकदमा जरूर कर देंगे। रणविजय सिंह लिखते हैं कि मन की बात सुन ली, अब जन की बात सुनें।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *