देवोत्थान एकादशी आज, शुआ हुआ शादी-विवाह का मांगलिक सीजन, देखें शुभ दिन

लॉकडाउन एवं चातुर्मास के कारण बंद पड़ी शादियों का सिलसिला 25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ शुरू हो रहा है। पंडितों के मुताबिक नवंबर एवं दिसंबर माह मिलाकर कुल 10 तिथियां मांगलिक कार्यों के लिए शुभ हैं। 14 दिसंबर के बाद खरमास है इसके पूर्व लग्न में हर दिन 9000 से अधिक शादियां होंगी। इस अवधि में अर्थचक्र भी तेजी से घूमेगा और बाजार में भी रौनक लौटेगी।

लेकिन उतनी नहीं जितनी आम दिनों में होती है। वजह है बारात का इंतजाम छोटा हो गया है। इन स्थितियों के बीच अनुमान है कि इस छोटे से शादी सीजन में 3750 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा। जनवरी व फरवरी में एकाध लग्न होने की वजह से भी लोग नवंबर-दिसंबर में ही शादी-विवाह निबटा लेने को इच्छुक हैं। होने वाली अधिकांश शादियां वह हैं जो कोराना के कारण टल गई थीं। कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर देख सावधानी बरतने की जरूरत है। भास्कर पड़ताल बताती है कि शादियों में मेहमानों की संख्या को लेकर प्रदेश में कोई यूनिफार्म गाइडलाइन नहीं है। कहीं बारातियों की संख्या 50 तक सीमित है तो अधिकांश में कोई पाबंदी नहीं है। ज्यादातर लोग निजी स्तर पर एहतियात बरत रहे हैं। कम लोगों को न्योता दे रहे हैं। शादी के लिए बनने वाले पंडाल छोटे हो गए है।

अपील: कोरोना से बचाव की गाइडलाइन मानें
कोरोनाकाल में बारातियों की संख्या अभी तय नहीं है। संक्रमण से बचने की सावधानियों जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग

एहतियात : कार्ड पर मास्क पहनने की अपील
मुजफ्फरपुर के नयाटोला के निर्मल कुमार ने अपनी बेटी की शादी में बाराती के लिए मिथिला पेंटिंग के 100 मास्क का ऑर्डर दिया है। कुछ लोगों ने शादी के कार्ड पर ही मास्क पहन कर आने की अपील तक छाप दी है।

खानपान…चाय-कॉफी की जगह अतिथियों को काढ़ा
{मांस-मछली की जगह अतिथियों को सामान्य भोजन को ही प्राथमिकता।{इम्युनिटी के लिए चाय-कॉफी की जगह कई शादियों में काढ़ा का ऑर्डर।{लहसुन व मसाले का ज्यादा जोर, देसी मसाले की खपत, वजह इम्यूनिटी।{दही, आइसक्रीम व कोल्ड्रिंक्स से परहेज। चाइनीज फूड भी मेन्यू से बाहर।

सुरक्षा…सैनिटाइजर टनल का इंतजाम कुछ ही शादियों में{अधिकांश जिलों में कोरोना से बचाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है।{बड़ी शादियों में सैनिटाइजर टनल व एक्जॉस्ट फैन से सैनिटाइजर छिड़काव।{मैरेज हॉल में कोरोना गाइडलाइन के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं।{शादी में संख्या को लेकर सरकार की ओर से कोई निर्देश जिलों को नहीं है।

बाराती… कहीं 200 तो कहीं 50 की ही अनुमति
टॉप 10 जिले : लग्न के 10 दिनों में करीब 68 हजार शादियां इन 10 जिलों में। शेष 7 हजार अन्य जिलों में।आज देवउत्थान एकादशी मांगलिक कार्य शुरू होंगेशादी में बाराती कितने… सरकार का कोई दिशा-निर्देश नहीं….ये सभी आंकड़े होटल, मैरिज हॉल, टेंट मालिकों और पंडितों से बातचीत के अाधार पर है।

मिथिला पंचांग के अनुसार…
इस साल 6, 7, 10, 11 व 14 दिसंबर। -पं.भवनाथ झा

काशी पंचांग
इस साल 25, 27 व 30 नवंबर 1, 6, 7, 9,10 व 11 दिसंबर-पं.श्रीपति त्रिपाठी

जिला शादी कारोबार
पटना 10,000 2,000, समस्तीपुर 10,000 500, गया 9,000 450, भागलपुर 8,500 400, मधुबनी 7,500 350, भोजपुर 6,500 300, मुजफ्फरपुर 6,000 500, बक्सर 4,000 200, वैशाली 4,000 200, गोपालगंज 2,400 120 शादी में कारोबार (करोड़ रु. में)

लखीसराय में प्रशासन ने टेंट वालों को हिदायत दी है कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो। सीतामढ़ी जिला प्रशासन के पास जिले में होनेवाली शादियों का कोई आंकड़ा है। दरभंगा में जिला प्रशासन ने शादी में अधिकतम 200 तो बेतिया में 50 लोगों के भाग लेने की अनुमति दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *