असम में नागरिकता बिल का विरोध करने वालों की खैर नहीं, कश्मीर से CRPF की 20 कंपनी रवाना

कश्मीर से असम के लिए रवाना हो रहे सुरक्षाबल,CRPF की 20 कंपनी तैयार

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद तैनात किए गए हजारों सुरक्षाबलों को अब वापस बुलाया जा रहा है. चार महीने से ज्यादा वक्त तक कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में हालात कुछ सुधरते दिख रहे हैं इसीलिए इन सुरक्षाबलों को असम में तैनात किया जा रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सीआरपीएफ की कई कंपनियों को अब कश्मीर से असम के लिए रवाना किया जा रहा है.

बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा में पास होने के बाद असम में प्रदर्शन उग्र हो चुके हैं. यहां कई छात्र संगठन और राजनीतिक दल बंद बुलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरक्षाबलों की असम में तैनाती इस तरफ भी इशारा करती है. हालांकि जब तक गृहमंत्रालय की तरफ से इसे लेकर आधाकारिक बयान नहीं आ जाता है तब तक इस तैनाती का मकसद नहीं बताया जा सकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *