कल्याण सिंह की हालत स्थिर, निधन को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह का दौड़ जारी

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कल्याण सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्हें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि इसी बीच सोसल मीडिया पर तेज़ी से खबर फैल गई कि उनकी मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम से अचानक ही कल्याण सिंह के निधन को लेकर अफवाह फैलने लगी. लेकिन ये महज एक अफ़वाह है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *