बाबरी विध्वंस के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार, प्रियंका के बयान से हैरानी नहीं: सीएम पिनराई विजयन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का स्वागत किया. इस पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कहा कि मुझे प्रियंका के बयान पर आश्चर्य नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘हम जानते हैं कि हर समय कांग्रेस का क्या रुख था. राजीव गांधी और नरसिम्हा राव का रुख क्या था.’

पिनराई विजयन ने कहा, “अगर कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा स्पष्ट होती तो यह स्थिति भारत के लिए नहीं आई होती. नरम हिंदुत्व वह रणनीति है, जो कांग्रेस ने हमेशा अपनाई.”

‘.तब कांग्रेस ने अपनी आंखें मूंद ली’

उन्होंने कहा कि जब संघ परिवार ने बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया तब कांग्रेस ने अपनी आंखें मूंद ली थीं.

जब यह सब हो रहा था, तब मुस्लिम लीग तक कांग्रेस के साथ थी.

सीएम विजयन ने सवाल किया कि बाबरी मस्जिद में पूजा की अनुमति किसने दी थी. वह कांग्रेस थी. किसने वहां मूर्ति लगाने की अनुमति दी? वह भी कांग्रेस की सरकार थी.

उन्होंने कहा कि इन सबसे ऊपर, जब संघ परिवार ने इसे गिराने के लिए बाबरी मस्जिद का रुख किया, जिसने इसकी ओर से आंखें फेर ली थीं, वे कांग्रेस के पीएम नरसिम्हा राव थे.

प्रियंका के बयान से नाराज IUML

वहीं, केरल में कांग्रेस नीत UDF के दूसरे सबसे बड़े घटक दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने प्रियंका गांधी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का स्वागत करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. अयोध्या समारोह का प्रियंका सहित कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा समर्थन करने के मद्देनजर पार्टी के प्रमुख नेताओं की एक आपातकालीन बैठक हुई.

बैठक के बाद IUML के वरिष्ठ नेता और सांसद पी.के.कुनहलिकुट्टी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने प्रियंका गांधी के बयान के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है. उन्होंने कहा, “हमने अयोध्या मंदिर के निर्माण पर प्रियंका गांधी के बयान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.”

प्रियंका गांधी ने अपने बयान में कहा कि “भगवान राम के आशीर्वाद और उनकी शिक्षाओं के साथ यह कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक समागम का प्रतीक बनना चाहिए.”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *