बिहार में चमकी बुखार से म-र रहे हैं बच्चे, गोवा में पार्टी कर रहे है चिराग पासवान, फोटो वायरल

PATNA : बिहार में इन्सेफ्लाइटिस से मौतों के बीच महिला कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने बिहार के जमुई से एलजीपी सांसद चिराग पासवान की गोवा की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इन तस्वीरों के साथ सांसद पर आरोप भी लगाया है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘ये है मौसम वैज्ञानिक रामविलास पासवान के चिराग, बिहार जमुई से सांसद चिराग। हर घंटे मासूम मर रहे है, ममता बिलख रही है और पूरा सूबा सिसक रहा है सैकड़ों घर के चिराग बुझ गए। उधर पीएम नरेंद्र मोदी जी के गठबंधन के चिराग गोवा को जश्न के साथ रौशन कर रहे थे।’

साथ में हैं टीवी स्टार: कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री करिशमा तन्ना और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर नजर आ रही हैं। टीवी अभिनेत्री मोना सिंह और अन्य कालाकार नजर आ रहे हैं।

बच्चों की मौ-त के 17 दिन बाद हालचाल जानने पहुंचे सीएम नीतीश, सामने में बच्चे ने तोड़ा दम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी बच्चों की मौत के 17 दिन बाद स्थिति का जायजा लेने यहां पहुंचे थे। सीएम SKMCH अस्‍पताल पहुंचकर मृत बच्‍चों के माता-पिता से मिल रहे थे और इंसेफेलाइटिस पीड़ित बच्‍चों का भी हालचाल पूछ रहे हैं। हालांकि, सीएम के दौरे को लेकर पहले से ही विरोध की आशंका थी जिसको लेकर SKMCH अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे बावजूद इसके लोगों ने परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी की।

सीएम के दौरे के वक्त ही SKMCH में चमकी बुखार से एक और बच्चे ने दम तोड़ा है। सीएम नीतीश के अस्पताल आने के दौरान कई बीमार बच्चों को भी अंदर आने से रोका गया जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ गया। लोग सीएम के देर से आने के साथ-साथ अस्पताल में सुविधाओं के अभाव को लेकर भी खासे नाराज हैं और अस्पताल में कुव्यवस्था होने की बात कह रहे हैं।

ChildrenKilledByEncephalitisinBihar, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां मस्तिष्क ज्वर यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों के परिजन के विरोध का सामना करना पड़ा। वे मंगलवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चों का हाल जानने के लिए पहुंचे थे। बच्चों के अभिभावक नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं होने से नाराज थे। लोगों ने मुख्यमंत्री वापस जाओ और नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगाए।

लोगों की नाराजगी हॉस्पिटल में सुविधाओं की कमी को लेकर भी थी। परिजन ने आरोप लगाया कि बच्चों का सही तरह से इलाज नहीं किया जा रहा है। नीतीश एसकेएमसीएच में करीब डेढ़ घंटे तक रहे। अस्पताल में सात आईसीयू हैं। मुख्यमंत्री ने सभी का दौरा किया और बच्चों का हाल जाना।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

One thought on “बिहार में चमकी बुखार से म-र रहे हैं बच्चे, गोवा में पार्टी कर रहे है चिराग पासवान, फोटो वायरल

  • जून 20, 2019 at 2:33 अपराह्न
    Permalink

    इस देश मे हर साल लाखों बच्चे मरते है कहि आकिसीजन की कमी से कहि चमकी बुखार से कही कुपोषण से और कहि डॉक्टर की हड़ताल से और दुनिया की किसी सभ्य देश मे व्यस्था की लापरवाही और स्वेदनहिंता से पांच और दस बच्चे मरे होते है तोह लोग सरक पर उतर आया होता है वहां की सरकार हिल गयी होती अबतक और हमारे देश मे भी कुछ बरसो पहले तक व्यस्था की खामियां की विरोध पर सशक्त और प्रतिरोध का इतिहास रहा अब अपना नपुसंक विरोध दर्ज करने के लिए व्यस्था ने हमारे हाथों मैं सस्ते इंटरनेट का खिलौना और सोशल मीडिया का मंच थमा दिया और सोशल मीडिया ने हमे अभिव्यक्ति का एक कारगर प्लेटफार्म जरूर दिया है लेकिन हमारी तमाम मानवीय सवंदयने और दायत्व इसने हमसे छीन ली और यही वजह है कि मुज़फ़्फ़रपुर मैं कुपोषण से 140 गरीब बच्चे से ज्यादा मरने के बाद के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार का ज़मीर नही जगा खबरों के अनुसार इस मुद्दों पर हाल मै आयोजित अस्तरीय गोष्ठी मैं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ऊँघते हुए और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय क्रिकेट का स्कोर दरयाफ़्त करते हुए पाए गए और और बिहार का पलटू चाचा बिहार का बिकाश तोह किये पर हॉस्पिटल जैसा का तैसा ही रह गया और इनके समय मैं बिहार वस्टाचारी की चरम सीमा पर है इनकी हर बहाली मैं घूसखोरी होती है अब लगता है समय इनका पुर चुका है जैसे देश की जनता जब 70 साल राज काँग्रेस को करवा सकती है तोह पलटू चाचा का कुर्सी तानने मैं कितना समय लगेगा मैं तोह अब बिहार को तरक्की करवाना है बेरोजगारी दूर करवानी है तोह इस पलटू चाचा को निकालो और बदलो बिहार की तस्वीर तब बढ़ेगा हमारा बिहार लोहिया जी ने सही कहा था अगर सरक सुनि रहेगी तोह संसद संसद आवारा होजयेगी। जागो जागो जागो बिहार वासी जब तुम सेंट्रल सरकार की लिए जाग सकते हो तोह बिहार की लिए क्यो नही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद नगर मंत्री -अशोक कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष- टेक नारायण यादव अररिया आर एस नगर इकाइ

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *