वोटिंग से ठीक पहले मनीष सिसोदिया के ओएसडी रिश्वत केस में गिरफ्तार

दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच गुरुवार को चुनाव प्रचार का दौर थम गया. सभी दल अब बचे हुए समय पर अपनों वोटों पर पकड़ मजबूत करने में लगी हुई है. लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. जो कि आम आदमी पार्टी से भी जुड़ी हुई है. सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय में तैनात एक अधिकारी को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अधिकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ओएसडी है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने गुरुवार देर रात यह कार्रवाई की है. दिल्ली सरकार के सचिवालय में 2 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में यह गिरफ्तारी हुई है. रिश्वत का मामला जीएसटी से जुड़ा हुआ है. जो कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है. अंडमान निकोबार द्वीप सिविल सेवा के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया है. एजेंसी ने फिलहाल इस मामले में कुछ बताने से इनकार किया है. आम आदमी पार्टी सरकार के 2015 में सत्ता में आने के तुरंत बाद से गोपाल कृष्ण माधव मनीष सिसोदिया के कार्यालय में ओएसडी यानी विशेष ड्यूटी पर तैनात थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *