दीघा सेतु के समानांतर बनेगा 4 लेन का नया पुल, 1700 करोड़ रुपए होंगे खर्च, जाम से मिलेगा छुटकारा

दीघा सेतु के समानांतर बनेगा 4 लेन का नया पुल, 1700 करोड़ रुपए होंगे खर्च

पटना और सोनपुर के बीच वर्तमान दीघा सेतु के 200 मीटर पश्चिम चार लेन नया पुल बनेगा। रॉडिक्स कंसल्टेंट एजेंसी इसी महीने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को डीपीआर सौंपेगी। 1700 करोड़ की लागत से सरकार ने वर्तमान दाे लेन वाले दीघा रेल सह सड़क सेतु के समानांतर नया चार लेन का पुल बनाने का निर्णय लिया है। पहले यह पुल पटना रिंग रोड के एलाइनमेंट के तहत बनना था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार ने अपने संसाधन से बनाने का फैसला किया है।

पटना रिंग रोड के विस्तार के बाद अब उसके एलाइनमेंट में पटना के शेरपुर और सारण जिले के दिघवारा के बीच चार लेन का सेतु बनेगा। उसके लिए एनएचएआई डीपीआर बना रहा है। भविष्य की जरूरत को देखते हुए ही सोनपुर की तरफ वर्तमान दीघा सेतु का निर्माणाधीन एप्रोच रोड चार लेन का बनाया जा रहा है और उसे हाजीपुर-छपरा फाेरलेन हाईवे से जोड़ा जा रहा है। 245 करोड़ की लागत से यह एप्रोच रोड बनाया जा रहा है। फिलहाल हाजीपुर-छपरा पुरानी एनएच सड़क तक सर्विस रोड बना दिया गया है।

अपने संसाधन से बनाएगी सरकार : राजधानी में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने और उत्तर-दक्षिण बिहार की दूरी कम करने में नया दीघा सेतु अहम योगदान देगा। राज्य सरकार ने इसे अपने संसाधन से बनाने का निर्णय किया है। -नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री

जमीन अधिग्रहण समस्या नहीं : पुल निर्माण निगम की योजना इसी वर्ष नए फाेरलेन दीघा सेतु का निर्माण शुरू करने की है। इसमें जमीन अधिग्रहण की खास समस्या नहीं है। पटना की तरफ दीघा रोटरी (घुमावदार गोलाकार रोड प्रोजेक्ट) के पश्चिम सरकारी जमीन है, जहां से सेतु शुरू होगा। सोनपुर की तरफ एप्रोच रोड पहले से बना है। ऐसे में नए सेतु को पुराने एप्रोच रोड से जोड़ने के लिए थोड़ी-सी अतिरिक्त जमीन की ही जरूरत पड़ेगी। वर्तमान दीघा सेतु वर्ष 2017 में चालू हुआ। अभी इसी सेतु से रात में ट्रकों को भी आर-पार कराया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *