बिहार में बनेगा 11 नए मेडिकल कॉलेज, PMCH बनेगा विश्व का सबसे बड़ा हॉस्पिटल

PATNA : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में 11 नये मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम हो रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को 5000 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा।

वह बुधवार को भोजनावकाश के बाद विधानसभा में विभाग के 96 अरब 22 करोड़ 75 लाख 89 हजार के वार्षिक बजट के प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इस दौरान राजद सदस्यों ने वेल में आकर शोरगुल व नारेबाजी की और स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की। शोरगुल के दौरान ही सदन ने बजट को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में 500 बेड के नये अस्पताल भवन का निर्माण शुरू हुआ है और 1200 बेड के अतिरिक्त अस्पताल भवन का प्रस्ताव तैयार है। वहीं, पुराने कॉलेज भवन में 17 जुलाई से 150 नये बेड की व्यवस्था हुई है, जबकि 22 जुलाई तक 150 और बेड बढ़ाए जाएंगे।

कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला में 272 बेड का भवन बनेगा : मंत्री ने कहा कि कोईलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में 128.96 करोड़ की लागत से 272 बेड के लिए भवन बनना है। वहीं, 14 अनुमंडलों में 50 से 100 बेड के अस्पताल बनाए जा रहे हैं। बिहार में एक अतिरिक्त एम्स की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से पिछले वर्ष 15 हजार 66 रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। मुजफ्फरपुर में 100 बेड के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) सह अनुसंधान केंद्र एवं धर्मशाला का निर्माण और दो सौ करोड़ की लागत से विशिष्ट कैंसर संस्थान की स्थापना की जा रही है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की बिहार में शाखा नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में खोली जाएगी।

mangal pandey

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 9130 ए ग्रेड नर्स नियुक्ति होगी। इसी सप्ताह विज्ञापन निकाला जाएगा। साथ ही, 169 ट्यूटर और 43 प्राचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भी भेजा गया है। मंत्री ने बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा एएनएम के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए 6480 अभ्यर्थियों की सूची मिली है। इसके आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *