पूर्व मेयर के घर से ब13 टन सोना और 2.67 लाख करोड़ रुपये रामद

चीनी पुलिस (Chinese Police) ने डैन्झाउ के एक पूर्व मेयर (Former Mayor) के घर के बेसमेंट से भारी मात्रा में खजाने की बरामदगी की है. इस दौरान पुलिस के छापे में 1300 किलो तो मात्र सोना (Gold) ही पकड़ा गया. चीन में इस सर्च ऑपरेशन (Search Operation) को चीनी नेशनल सुपरवाइजरी कमीशन ने अंजाम दिया.

अंतरराष्ट्रीय मीडिया (International Media) में प्रसारित हो रही ख़बरों के मुताबिक डैन्झाउ के इस पूर्व मेयर (Former Mayor) के झांग क्वी के घर के एक खुफिया तहखाने में से कम से कम 13 टन यानि 1300 किलो सोना मिला है. डेली स्टार की एक ख़बर में इस सोने की कीमत कई सौ मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है.

इतना ही नहीं डैन्झाउ के इस पूर्व मेयर के घर से दुनिया की कई मुद्राओं (Several Currencies) में भारी मात्रा में मिले इस खजाने में डॉलर, यूरो और युआन में धन भी मिला है. कुल मिलाकर इस धन की कीमत 268 बिलियन युआन, या 34 बिलियन यूरो यानि 2 लाख 67 हजार करोड़ से ज्यादा आंकी गई है.

इसके साथ ही चीन (China) के हेन्नान प्रांत के डैन्झाउ के पूर्व मेयर रहे इस आदमी के पास चीन के कई शानदार घरों का मालिक भी बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स के घर कई सौ स्क्वायर मीटर के इलाके में फैले हुए हैं.

इस धन को लेकर एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि बेसमेंट में पाई गई चीजें हालांकि अमू्ल्य हैं लेकिन इनका दाम इतना है कि ग्रीस की अर्थव्यवस्था (Economy) को दो बार खतरे से बचाया जा सके.

2013 में चीन के राष्ट्रपति (Xi Jinping) का पद ग्रहण करने के बाद से ही शी जिनपिंग ने भ्रष्टाचार से लड़ाई को अपना प्रमुख लक्ष्य बना रखा है. शी जिनपिंग ने अपने दोनों कार्यकालों में अभी तक कम से कम 254 सीनियर चीनी सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार (Corruption) का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *