च’मकी बु’खार से अब तक 159 मरे, 20 दिनों में एईएस के 479 मामले आ चुके हैं सामने

PATNA : उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के जिलों में एईएस (चमकी बुखार) से बच्चों की मौ-त का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। बीते 20 दिनों में एईएस के 479 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को पांच और बच्चों की मौ-त एसकेएमसीएच में हो गई। सीतामढ़ी में भी दो बच्चों की मौ-त हो गई। इस तरह अब तक इस बीमारी से 159 बच्चों की मौ-त हो चुकी है। ।

गुरुवार को एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित 18 नए मरीजों को भर्ती कराया गया। एसकेएमसीएच में 13 व केजरीवाल अस्पताल में पांच नए मरीज आए। सबका एईएस के तय प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव और भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव ने एसकेएमसीएच में बच्चों का हाल जाना ।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, nationa। news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

रिपोर्ट में सौ के म’रने की बात : हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह में जारी रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक बच्चे के म’रने की बात कही गई। इस रिपोर्ट में अबतक 100 बच्चों की मौ-त की जानकारी दी गई है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ। एसके शाही व सिविल सर्जन डॉ। एसपी सिंह ने बताया कि उक्त रिपोर्ट में एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल की रिपोर्ट को शामिल किया गया है।

केंद्र भेजेगा आठ नई एंबुलेंस : दिमागी बुखार के मरीजों के सुरक्षित परिवहन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रभावितों जिलों में आठ उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 10 बाल रोग विशेषज्ञों व पांच पैरा-मेडिक्स की केंद्रीय टीमों को मरीजों के इलाज के लिए तैनात किया गया है। इन टीमों ने काम करना शुरू कर दिया है।

बीमारी को लेकर किसी तरह की सहायता व सूचना के लिए जिला प्रशासन ने टॉल फ्री नंबर (183456158 ) जारी किया है। डीएम आलोक रंजन घोष ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इसकी जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग (भारत सरकार) के संयुक्त सचिव लव कुमार एवं निदेशक मनोज कुमार के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक कौशल किशोर भी मौजूद थे।

पांच पीआइसीयू में 15 मजिस्ट्रेटों की लगी ड्यूटी : एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को भर्ती करने के लिए पांच पीआइसीयू वार्ड बनाया गया है। इन वार्डों में लोगों की बढ़ रही भीड़ पर नियत्रंण के लिए जिला गोपनीय शाखा ने 15 मजिस्ट्रेट को तीन शिफ्ट में नियुक्त किया है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *