इमरान खान ने कबूली अपनी औकात, कहा- अगर भारत से अगर यु’द्ध हुआ तो हम हार जाएंगे

पाकिस्‍तान जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद से बेहद बौखलाया हुआ है। इसके बद से वह हर राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर कश्‍मीर के मुद्दे को उठाने और भुनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारत की कूटनीति और पीएम मोदी की लोकप्रियता के कारण उसे हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है। ताजा मामले में पाक के कई हुक्‍मरान भारत के साथ पर’माणु यु’द्ध की धम’की तक दे रहे। हालांकि इससे इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक इंटरव्यू ने अब पाकिस्तान की हवा निकाल दी है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने ये बात मान ली की अगर भारत से सीधे यु’द्ध होता है तो पाकिस्तान को इसमें मुंह की खानी पड़ सकती है। इमरान ने ये बात भारत को दी गई परमाणु यु’द्ध के सवाल पर कही।

इमरान खान ने कहा ‘ इसे लेकर कोई भ्रम नहीं है कि पाकिस्तान कभी भी परमाणु यु’द्ध शुरू नहीं करेगा। मैं यु’द्ध विरोधी हूं। मेरा मानना है कि यु’द्ध से समस्याओं का समाधान नहीं होता है। यु’द्ध के अच्छे परिणाम नहीं होते।’ इमरान के इस बयान ने उनके दोमुंहे रवैये की पोल खोल दी। बता दें कि उन्होंने गुलाम कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में दो दिन पहले ही भ’ड़काऊ बयान दिया था। इस दौरान पाकिस्तान के युवाओं को घु’सपै’ठ के लिए उकसाया था। इमरान ने इस दौरान कहा कि LoC पर अभी न जाना, ‘मैं बताऊंगा कब जाना है।’

उन्होंने इस दौरान ये भी कहा ‘ मैं स्पष्ट तौर पर यह बता दूं कि जब दो परमाणु सशस्त्र देश पारंपरिक यु’द्ध ल’ड़ते हैं, तो इस यु’द्ध के परमाणु यु’द्ध के तौर समाप्त होने की पूरी संभावना होती है। अगर पाकिस्तान और भारत में यु’द्ध हो और इस दौरान अगर हम हार रहे हों तो आप या तो आ’त्मसमर्पण करेंगे या अपनी स्वतंत्रता के लिए अंतिम सांस तक ल’ड़ें’गे। मुझे पता है कि पाकिस्तान अंतिम सांस तक लड़े’गा और जब एक परमाणु सशस्त्र अंतिम सांस तक लड़’ता है, तो इसके परिणाम काफी भ’या’वह होगा। यही कारण है कि हमने इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN) से संपर्क किया है और हर अंतरराष्ट्रीय मंच से संपर्क कर रहे हैं। अगर दोनों देशों के बीच यु’द्ध होता है तो इसका भारतीय उपमहाद्वीप के परिणाम काफी खराब होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *