बच्चों की मौ-त के 17 दिन बाद हालचाल जानने पहुंचे सीएम नीतीश, सामने में बच्चे ने तोड़ा दम

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी बच्चों की मौत के 17 दिन बाद स्थिति का जायजा लेने यहां पहुंचे थे। सीएम SKMCH अस्‍पताल पहुंचकर मृत बच्‍चों के माता-पिता से मिल रहे थे और इंसेफेलाइटिस पीड़ित बच्‍चों का भी हालचाल पूछ रहे हैं। हालांकि, सीएम के दौरे को लेकर पहले से ही विरोध की आशंका थी जिसको लेकर SKMCH अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे बावजूद इसके लोगों ने परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी की।

सीएम के दौरे के वक्त ही SKMCH में चमकी बुखार से एक और बच्चे ने दम तोड़ा है। सीएम नीतीश के अस्पताल आने के दौरान कई बीमार बच्चों को भी अंदर आने से रोका गया जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ गया। लोग सीएम के देर से आने के साथ-साथ अस्पताल में सुविधाओं के अभाव को लेकर भी खासे नाराज हैं और अस्पताल में कुव्यवस्था होने की बात कह रहे हैं।

ChildrenKilledByEncephalitisinBihar, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां मस्तिष्क ज्वर यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों के परिजन के विरोध का सामना करना पड़ा। वे मंगलवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चों का हाल जानने के लिए पहुंचे थे। बच्चों के अभिभावक नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं होने से नाराज थे। लोगों ने मुख्यमंत्री वापस जाओ और नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगाए।

लोगों की नाराजगी हॉस्पिटल में सुविधाओं की कमी को लेकर भी थी। परिजन ने आरोप लगाया कि बच्चों का सही तरह से इलाज नहीं किया जा रहा है। नीतीश एसकेएमसीएच में करीब डेढ़ घंटे तक रहे। अस्पताल में सात आईसीयू हैं। मुख्यमंत्री ने सभी का दौरा किया और बच्चों का हाल जाना।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *