जन्म से बिहारी है जेपी नड्डा, PM मोदी ने जताया विश्वास, बनाए गए BJP के कार्यकारी अध्यक्ष

PATNA : जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम पदभार संभाला। वह भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। जेपी नड्डा का ताल्लुकात हिमाचल प्रदेश से है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पार्टी में ऊंचा मुकाम बनाया है।

जन्म से बिहारी है जेपी नड्डा : भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये जगत प्रकाश नड्डा खाटी बिहारी हैं। इनका पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में जन्म हुआ। सेंट जेवियर स्कूल और कुछ दिनों के लिए राममोहन राय सेमिनरी में स्कूली शिक्षा हुई। सेंट जेवियर स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद पटना काॅलेज में इंटर में नामांकन कराया। 1980 के दशक में यहीं से ग्रेजुएट हुए। हाल के दिनों में वह पटना आये थे, तो पटना विवि परिसर भी गये थे। यहां वह अपनी पुरानी यादों में खो गये थे।

हिमाचल प्रदेश के विलासपुर इलाके के मूल निवासी जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा पटना विवि में काॅमर्स विभाग में शिक्षक थे। यहां वे विभागाध्यक्ष और बाद में प्राचार्य भी हुए। उनके पिता 1980 के आसपास रिटायर्ड हुए और उनके हिमाचल लौटने के कारण जेपी नड्डा भी अपने गृह राज्य में आ गये। यहां उन्होंने हिमाचल विवि से विधि में स्नातक किया। इस दौरान छात्रसंघ के अध्यक्ष भी बने। 1994 के आसपास वह पहली बार विधायक बने और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा भी मिला।

दूसरी बार वह जीते तो राज्य में मंत्री बने। जेपी नड्डा को नीतिन गडकरी, राजनाथ सिंह और अमित शाह के अध्यक्षीय कार्यकाल में राष्ट्रीय महासचिव बनने का गौरव हासिल हुआ। उमा भारती के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनने के पूर्व जेवी नड्डा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे।

dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi,   

latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news   

hindi

जेपी नड्डा के बारे में दस बातें-1-जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार किया जाता है। ब्राह्मण परिवार से ताल्लुकात रखनेवाले जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा और बीए की पढ़ाई पटना से हुई। उन्होंने एलएलबी की डिग्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से हासिल की।

2-जेपी नड्डा के पिता और माता का नाम डॉ। नारायण लाल नड्डा और कृष्णा नड्डा है। नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति थे। साल 1992 में जेपी नड्डा ने मल्लिका नड्डा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मल्लिका नड्डा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर कार्य करती हैं। मल्लिका नड्डा के पिता जबलपुर से सांसद रह चुके हैं। जेपी नड्डा के दो बच्चे हैं।

3-जेपी नड्डा के राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 1975 के जेपी मूवमेंट से हुई थी। देश के सबसे बड़ा आंदोलनों में शुमार इस मूवमेंट का जेपी नड्डा हिस्सा बने थे। इस आंदोलन में भाग लेन के बाद नड्डा बिहार की छात्र शाखा एबीवीपी में शामिल हो गए थे। 4-इसके बाद जेपी नड्डा ने साल 1977 में अपने कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में जीत के बाद वे पटना यूनिवर्सिटी के सचिव बने थे।

5-पटना यूनिवर्सिटी से स्नातक होने के बाद नड्डा ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई शुरू की। 6-इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सीट में भी छात्र संघ का चुनाव लड़ा और उसमें उन्हें जीत हासिल हुई। बीजेपी ने जेपी नड्डा को साल 1991 में अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया। 7-नड्डा ने साल 1993 में हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर सीट से चुनाव लड़ा था इस पर उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। उसके बाद नड्डा को प्रदेश की विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया।

dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi,   

latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news   

hindi

8-नड्डा ने साल 1998 और 2007 के चुनाव में इस सीट से फिर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इस दौरान नड्डा को प्रदेश की कैबिनेट में भी जगह दी गई। प्रेम कुमार धूमल की सरकार में उन्हें वन-पर्यावरण, विज्ञान व टेक्नालॉजी विभाग का मंत्री बनाया गया। 9-नड्डा के बेहतरीन काम को देखते हुए पार्टी ने साल 2012 में उन्हें हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा में भेजा। इस समय नड्डा राज्यसभा सांसद के तौर पर काम कर रहे हैं। 10-नड्डा ने कई देशों का दौरा किया है। इनमें अमेरिका, कोस्ट रिका, कतर, कनाडा, ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल है। जेपी नड्डा को विश्व तंबाकू नियंत्रण के लिए विशेष मान्यता पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *