घरेलू सिलेंडर पर 237 रुपए तक सब्सिडी, यूपी चुनाव को लेकर दी जा रही राहत

पटना : उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सरकार लोगों को बड़ी राहत दे रही है। घरेलू सिलेंडर पर 237.78 रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। महंगाई के लिए बदनाम हो रही केंद्र सरकार अपनी छवि सुधारने के लिए लोगों को सब्सिडी दे रही है। सरकार कृषि कानूनों की वापसी की भी घोषणा कर चुकी है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई है। बता दें रसोई गैस की कीमत में इस साल लगातार बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल सरकार को महंगाई के मुद्दे पर लगातार घेर रहे थे। विपक्षियों का कहना था कि नरेंद्र मोदी की पिछले सात साल की सरकार में रसोई गैस की कीमतें दोगुनी से भी अधिक हो गई है। अब केंद्र सरकार अपनी छवि को बेहतर करने के लिए रसोई गैस पर 79.26 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 237.78 रुपए सब्सिडी दे रही है।

पहले उज्ज्वला से लूटी थी वाहवाही, फिर इसी पर घिरी
केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा बांटकर वाहवाही लूटी थी। इसके रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण इसी योजना पर सरकार की सबसे ज्यादा किरकिरी हुई थी। शहरों में सिलेंडर के दाम 900 रुपए पहुंच गए हैं। गरीबों के घर के एक कोने में सिलेंडर और चूल्हे पड़े रहते हैं, क्योंकि वे इतने पैसे देकर गैस रिफील कराने में सक्षम नहीं थे।

दीपावली से पहले पेट्रोल-डीजल पर घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
केंद्र सरकार ने गैस सब्सिडी देने से पहले पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। दीपावली से पहले सरकार ने ऐसा किया था। इसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 से 15 रुपए तक कम हुए हैं।

ऐसे चेक करें खाते में कितनी सब्सिडी मिली

  1. मोबाइल पर www.mylpg.in पेज खोलें।
  2. पेज के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर का फोटो दिखेगा।
  3. आपका जिस कंपनी का गैस सिलेंडर है, उसका फोटो क्लिक करें।
  4. फिर स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा, जो आपके सर्विस प्रोवाइडर का होगा।
  5. सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर पर क्लिक करें।
  6. पहले से यहां आईडी बना रखी है तो साइन इन करें।
  7. सामने एक विंडो खुलेगा, उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करें।
  8. जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।
  9. गैस बुक की है और सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाला बटन दबाएं।
    11.टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *