पटना से चलने वाली 10 एक्सप्रेस, 6 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल, लॉकडाउन को लेकर रेलवे का आदेश जारी

पटना. आपको यदि आने वाले दिनों में पटना या अन्य स्टेशनों से देश के किसी भी शहर की यात्रा करनी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेलवे ने पटना समेत कई अन्य शहरों से चलनेवाली 5 जोड़ी मेल एक्सप्रेस एवं 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. यह आदेश आज से ही लागू हो जाएगा.

कोरोना की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना एवं जनसंर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद इन तमाम ट्रेनों को चलाने का आदेश दिया जाएगा. इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय लेंगे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *