कोरोना संक्रमण में भारत ने इटली के बाद स्पेन को पीछे छोड़ा, पांचवें स्थान पर पहुंचा भारत

PATNA : कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब स्पेन और इटली को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार रात करीब 9 बजे भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की तादाद 2,43,733 पहुंच गई।

दस हजार के करीब नए मामले : देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में दस हजार के करीब मामले सामने आए। इस दौरान 294 रोगियों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के 9,887 नए केस दर्ज किए गए। महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6,642 हो गया है।

लगातार बढ़ रहे मरीज: देश में लगातार तीन दिन से रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 से ज्यादा है। दुनियाभर में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की फेहरिस्त में स्पेन और इटली को को पीछे छोड़ते *हुए भारत अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों *के मुताबिक कोरोना संक्रमण के *मामले में भारत से आगे अब केवल चार देश-अमेरिका, ब्राजील, रूस, और ब्रिटेन हैं।

अब तक 1.14 लाख ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1,15,942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,14,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात के बाद दस हजार संक्रमितों का आंकड़ा पार करने वाला राजस्थान पांचवां राज्य है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *