लॉ एंड आर्डर को लेकर एक्शन में सरकार, बिहार में 893 पुलिसवालों का तबादला

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार पुलिस में आईजी ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादले की लिस्ट में इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार, हवलदार और सिपाही का नाम शामिल है. इस खबर में नीचे ट्रांसफर की लिस्ट दी हुई है.

पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बड़े पैमाने पर पुलिसवालों का तबादला किया है. पुलिस महानिरीक्षक ने जिलावधि पूर्ण कर चुके पुलिस निरीक्षक  और इनेक समकक्ष अधिकारियों के अलावा दारोगा, एएसआई, सीनियर कांस्टेबल और कांस्टेबल का तबादला किया है. इन पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और अररिया के पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया. 

स्थानांतरण समिति के बैठक में कुल 4 पुलिस निरीक्षक, 61 पुलिस अवर निरीक्षक, 116 सहायक अवर निरीक्षक, 70 हवलदार और 642 सिपाहियों का तबादला किया गया. पुर्णिया जिला से कुल 1, कटिहार जिला से 1 और अररिया जिला से 2 पुलिस इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया. इनके अलावा पूर्णिया से 25, कटिहार से 13 और अररिया जिला से 23 पुलिस अवर निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया. 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *