मदन मोहन झा की होगा छुट्टी, किसी दलित नेता को बनाया जाएगा बिहार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष

Bihar Congress में बड़े फेरबदल की चर्चा, प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर दलित चेहरा लाने की तैयारी : पटना. बिहार कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही है. चर्चा है कि जल्द ही बिहार कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष सहित पूरे संगठन में बदलाव होने जा रहा है. ‌इसी के चलते बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकता भी की है और बदलाव से संबंधित पूरी रिपोर्ट भी सौंपी है.

सूत्रों की जानकारी के अनुसार बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने दलित चेहरे को प्रदेशाध्यक्ष बनाने की अनुशंसा की है. बिहार में कांग्रेस मौजूदा राजनीति के तहत दलित वोटबैंक को अपने पाले में करने के लिए नई रणनीति के तहत काम कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस में अशोक चौधरी को दलित वर्ग से प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था और वे काफी सफल भी रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी बदल ली और वे जेडीयू में शामिल हो गए.

उल्लेखनीय है कि चरण दास के बिहार प्रभारी बनने के बाद से ही वे काफी सक्रिय हैं और पिछले 6 महीने से पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं. हर जिले का दौरा करने के बाद संगठन में फेरबदल को लेकर उन्होंने रिपोर्ट तैयार की है. बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्ष के साथ ही प्रभारी अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर नए चेहरों को शामिल किया जाएगा.

इस फेरबदल की चर्चा के साथ ही एक और चर्चा जोरों पर है. जानकारी के अनुसार इस पूरे फेरबदल में युवाओं को शामिल किया जाएगा और इसके लिए मंथन भी किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष पद के लिए भी युवा चेहरों की तलाश की जा रही है और साथ ही इसमें ये भी ध्यान रखा जाएगा कि उनका पर्व रिकॉर्ड अच्छा हो और छवि भी बेदाग हो.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर दलित चेहरे को लाकर कांग्रेस दलित वोटबैंक को साधने की तैयारी में है. बिहार में लोजपा के टूटने के बाद हर दल इस वोटबैंक को साधने की तैयारी में है. एक तरफ आरजेडी रामविलास पासवान की जयंती मनाने का ऐलान कर नए समीकरण के संकेत दे दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की कोशिश है कि पहले से सधे सवर्ण वोटरों के साथ ही दलित को साध बिहार में पकड़ मजबूत बनाई जा सकती है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *