पटना के इन 96 घाटों पर अर्घ्य देंगे छठव्रती, DM ने सुरक्षित गंगा घाटों का लिस्ट किया जारी

राजधानी के 96 गंगाघाटों पर अर्घ्य देंगे छठव्रती, प्रशासन ने छठ के लिए पटना के सुरक्षित गंगा घाटों की सूची जारी की, दलदल और संपर्क पथ खराब होने से घाटों को खतरनाक घोषित किया, तय जगहों पर ही कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग : छठ पर्व में अब दो दिन शेष हैं। इस बीच प्रशासन ने खतरनाक घाटों की सूची जारी कर दी है। जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र के 12 घाटों को खतरनाक घोषित किया है। यानी छठव्रती राजधानी में 96 गंगाघाटों पर अर्घ्य दे सकेंगी।

घाटों पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसकी घोषणा की है। जिन घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है, वहां रविवार से ही बैरिकेडिंग कर दी गई है। इन घाटों पर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पुलिस की भी तैनाती की गई है। कई घाटों पर दलदल होने के कारण प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। नगर निगम पहले से 108 गंगा घाटों पर छठ महापर्व की तैयारी शुरू की थी। घाटों पर दलदल, तेज ढाल होने और संपर्क पथ खराब होने के चलते घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है।

पटना। छठ पूजा के दिन वाहनों की पार्किंग के लिए प्रशासन ने कुल 14 जगहों पर व्यवस्था की है। छठ के दिन 10 नवंबर को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तथा 11 नवंबर की रात 2 से सुबह 8 बजे तक अशोक राजपथ, पटना सिटी, बाइपास, बेली रोड सहित कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं 10 और 11 नवंबर के पूर्वाह्न 10 बजे तक पटना जिले पहाड़ी मोड़ से दीदारगंज की ओर ट्रकों का परिचालन नहीं होगा। इन वाहनों को मसौढ़ी मोड़ के रास्ते बिहटा-सरमेरा पथ के रास्ते फतुहा की ओर जाना होगा, जबकि बाढ़ मोकामा से आने वाले ट्रकों का परिचालन फतुहा ओवरब्रिज से दो किमी पश्चिम से यू टर्न लेकर एनएच 30 होते हुए बिहटा-सरमेरा पथ से होगा।

इन घाटों पर होगी छठ पूजा
नकटा दियारा, रामजी चक स्कूल पर, रामजी चक, रामजी चक नहर घाट, शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, जनार्दन घाट, मीनार घाट, दीघा पोस्ट आफिस घाट, बिंद टोली घाट, गेट नंबर -93 घाट (जेपी सेतु से पूरब गेट नंबर 93 से 89 तक ) 92 से 89 तक तथा 92 घाट, मखदुम खिलजी के सामने बालूपर घाट, गेट नंबर 88, गेट नंबर 83, बालू घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, नारियल घाट, पीपा पुल घाट-5, एसडीओ घाट, शाहपुर घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, बुद्ध घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट, वंशी घाट, कालीघाट, कदम घाट, पटना कालेज घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, गोलकपुर बालू घाट/ बरहरवा घाट, पटना लॉ कालेज घाट, रानीघाट, बीएन राय घाट, गुलबी घाट (9 और 10 घाट), बालू घाट, घघा घाट, रौशन घाट, देवराहा बाबा घाट, जगरनाथ घाट (चौधरी टोला घाट) पत्थरी घाट, साईं घाट, बीएनआर घाट, कदम घाट, कोयला घाट, घसियारी घाट, नरकट घाट, लोहरबा घाट, मठ केदारनाथ घाट, हनुमान घाट, गोसाई घाट, भरहवा घाट, राजा घाट, भरहरवा घाट, करनाल गंज घाट, गाय घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, रानीपुर तकिया तालाब घाट, नौजर घाट, कॉलनी घाट, दुल्ली घाट, सीढी घाट, आदर्श घाट, मितन घाट, सीता घाट, सीता घाट, खोजकला घाट, केशव राय घाट, हरानंद साह घाट, झाउगंज घाट, चिमनी घाट/ कंगन घाट, गुरुगोविंद सिंह कालेज / किला घाट, कच्ची घाट, खिडकी घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, गड़ेरिया घाट, पिदमडिया, नंदगोला, नुरूद्दीनगंज घाट, बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट, शरीफगंज घाट आदि शामिल हैं।

पटना | वरीय संवाददाता

बांसघाट होकर जाएं कलेक्ट्रेट घाट: कलेक्ट्रेट और महेंद्रूघाट पर छठ को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन प्रशासन ने यहां छठ से संबंधित तैयारी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। यहां लगभग एक लाख छठ व्रत करने वाले लोगों की संख्या रहती है। इसीलिए इन दोनों घाटों पर तैयारी की जा रही है। कलेक्ट्रेट घाट पर लगभग एक किमी में दलदल की स्थिति है। इस कारण पीपापुल नहीं बन पा रहा है। लेकिन प्रशासन अब इस घाट पर जाने के लिए बांसघाट से संपर्क पथ बना रहा है। यानी कलेक्ट्रेट घाट पर जाने के लिए दो से तीन किमी लंबी दूरी तय करनी होगी।

ये घाट खतरनाक घोषित

कटाही घाट, टेढी घाट, महाराज घाट, मिरचई घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, अंटा घाट, जहाज घाट, बीएन कालेज घाट तथा बांकीपुर घाट शामिल है। कटाही व टेढी घाट पर दो से तीन फीट तक दलदल है। यहां संपर्क पथ नहीं बन पाया। मिरचई घाट पर भी दो से तीन फीट दलदल है। इसके अलावा अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, अंटा घाट, जहाज घाट, बीएन कालेज घाट तथा बांकीपुर घाट पर नाले का गंदा पानी लगातार गिर रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *