अदनान सामी को पद्मश्री मिलने पर विवाद, कहा- सच्चा मु’सलमान हूं, मेरे दिल में तिरंगा रहता है

NEW DELHI : PAK से आकर INDIA में बस चुके सिंगर-म्यूजिशन अदनान सामी ने पद्मश्री दिए जाने के बाद हुए विवाद पर जवाब अपने स्टाइल में जवाब दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल के तीखे ह/मलों का जवाब अपना फेमस सॉन्ग ‘कभी तो नजर मिलाओ’ गाकर दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नेता संबित पात्रा के बयान पर भी अपना हिट सॉन्ग ‘मुझको भी तो लिफ्ट करा दे’ गाकर प्रतिक्रिया दी।

इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ अपने पिता का फोटो भी दिखाया। इस दौरान सामी ने कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप ने उन्हें बहुत प्यार दिया है लेकिन जयवीर शेरगिल को नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शेरगिल के लिए अपने सॉन्ग ‘कभी तो नजर मिलाओ’ की लाइन्स- ‘हमने तुमको देखते ही दिल ये दिया, तुम भी सोचो तुमने हमको क्या दिया’- गाईं।

इस दौरान जब अदनान से पूछा गया कि उनके दिल में भारत का तिरंगा है या पाकिस्तान की यादें हैं, तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब जाहिर है, दिल में अब तिरंगा है। उन्होंने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का गाना ‘भर दो झोली’ गाते हुए कहा कि भारत ने उनकी बहुत झोली भरी है।

गायक अदनान सामी को पद्मश्री से नवाजे जाने पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि अगर पाकिस्तान का कोई भी व्यक्ति ‘जय मोदी’ कहेगा तो उसे न सिर्फ भारत की नागरिकता मिलेगी, बल्कि उसे पद्मश्री से भी नवाजा जाएगा। यह देश की जनता का अपमान है। पाकिस्तान से आकर भारत में बसे अदनान सामी को 2015 में केंद्र सरकार ने भारत की नागरिकता दी थी।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अदनाम को पद्मश्री मिलने पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार की चमचागिरी’ प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने का नया मानदंड बन गया है। शेरगिल ने यह सवाल भी किया कि ऐसा क्यों हुआ कि करगिल युद्ध में शामिल हुए सैनिक सनाउल्लाह को घुसपैठिया घोषित कर दिया गया, जबकि उस सामी को पद्म सम्मान दिया जा रहा है, जिसके पिता ने पाकिस्तानी वायुसेना में रहकर भारत के खिलाफ गोलाबारी की थी?

अदनान के पिता ने भारतीय फौज पर चलाई थी गो’लियां : गायक अदनान सामी के पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट अरशद सामी खान पाकिस्‍तानी फौज में थे। उन्‍होंने 1965 की जं/ग में भारत के एक ल/ड़ाकू विमान, 15 टैं/कों और 12 वाहनों को नष्ट किया था। इस वीरता के लिए पाकिस्‍तान सरकार ने अदनान के पिता को सितारा-ए-जुर्रत से नवाजा था। अदनान सामी का जन्‍म 26 मई को लाहौर में हुआ था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *