अमेरिका में पढ़ने वाली लड़की बनी IAS, दो बार फेल होने के बाद भी UPSC में किया कमाल

NEW DELHI : दो बार साक्षात्कार में असफलता के बाद भी नहीं मानी हार, 3rd अटेम्प्ट में IAS बनीं पूज्य प्रियदर्शनी : पूज्य प्रियदर्शिनी ने 2013 में पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दी थी, लेकिन असफल रहीं. इसके बाद उन्होंने बेहतर तैयारी के लिए 3 साल का गैप लिया और 2016 में दूसरा अटेंप्ट दिया. इस बार, वह इंटरव्यू राउंड में पहुंचीं, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. तीसरी बार के प्रयास में असफल होने के बाद निराश होकर उन्होंने आईएएस बनने का सपना छोड़ दिया था. हालांकि, परिवार के समर्थन से नया दृढ़ संकल्प पाकर उन्होंने चौथी बार में यूपीएससी परीक्षा पास की.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाले सिविल सर्विस एग्जाम का कठिनतम एक्साम्स में से एक माना जाता है। इस एग्जाम में कुछ कठिन मेहनत करने वाले लोग ही सफलता की सीढ़ी चढ़ पाते हैं। आज हम उन्हीं सफल लोगों में से बात कर रहे हैं IAS पूज्य प्रियदर्शनी की, जिन्होंने अपने कठिन मेहनत और परिश्रम के दम पर वर्ष 2018 यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में 11वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूर्ण किया।

दो बार इंटरव्यू में फेल होने के बाद छोड़ने का बना लिया था मन
पूज्य प्रियदर्शनी तीसरे अटेम्प्ट इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुई। इससे पहले वे तीन बार असफलता का स्वाद चुकी थीं। यहां तक कि वे दो बार इंटरव्यू प्रक्रिया में तक में पहुंचने में कामयाब रहीं। लेकिन दोनों ही बार वे इंटरव्यू को क्लियर नहीं कर सकीं। इसके बाद उनकी हिम्मत टूट गयी और इन्होंने इसे छोड़ने का मन बना लिया। लेकिन परिवार के जोर देने और उनके सपोर्ट के दम पर उन्होंने फिर से हिम्मत जुटाकर तीसरी बार में इंटरव्यू राउंड क्लियर किया और 11वीं रैंक हासिल कर अपना व परिवार का नाम रोशन किया।

पूज्य प्रियदर्शनी ग्रेजुएशन (बीकॉम) दिल्ली से करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री विदेश से हासिल की। उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री न्यूयार्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हासिल करने के बाद वर्ष 2013 से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। 5 साल तैयारी के बाद उन्हें 2018 में इसमें सफलता प्राप्त हुई।

IAS पूज्य प्रियदर्शनी ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे लोगों की भी यह सलाह दी कि वे कभी भी असफलता से घबराएं नहीं। सभी को अपनी असफलता का आंकलन करना चाहिए और होने वाली गलतियों पर लगातार काम करना चाहिए। गलतियों से सीखकर अवश्य ही अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *