श’हीद के बेटे की टी-शर्ट पर पिता का नाम, बोले अमित शाह- पूरे देश को अरशद खान की वीरता पर गर्व

PATNA: श’हीद अरशह अहमद खान के परिजन से मिलकर अमित शाह ने कहा कि – पूरे देश को अरशद खान की वीरता पर गर्व है। इस दौरान श’हीद का 5 साल का बेटा अपने टीशर्ट पर पिता की नेम प्लेट लगाए दिखा।

अरशद अहमद खान के परिवार से मिलने के बाद अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि- श्रीनगर में इंस्पेक्टर अरशद खान के घर का दौरा किया। जो अनंतनाग में एक आ’तंकवादी ह’मले में श’हीद हुए थे।  हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उनके बलिदान ने कई लोगों की जान बचाई है। संपूर्ण राष्ट्र को अरशद खान की वीरता और साहस पर गर्व है।

गृह मंत्री अमित शाह ने श’हीद इंस्पेक्टर अरशद खान के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। और उन्होंने राज्य सरकार में नौकरी के लिए शहीद की पत्नी को एक नियुक्ति पत्र भी सौंपा जोकि शहीद के छोटे बेटे दामिन के हाथों में दिखा।  बता दें कि 12 जून को  एसएचओ अरशद खान  अनंतनाग में जैश के आ’तंकवादी ह’मले में घायल हो गए थे। बाद में एयर एम्बुलेंस से विशेष उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया था। एम्स में 16 जून को उनका नि’धन हो गया था। इस ह’मले में सीआरपीएफ के पांच जवान भी श’हीद हुए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *