बिहार से जयपुर जा रही बस का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 7 लोगों की मौ-त, 40 घायल

PATNA : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज फतेहाबाद कट के पास भीषण हा’दसा हो गया। इसमें बिहार से जयपुर जा रही स्लीपर बस के ट्रक में टक्कर मार देने से छह वर्ष की बच्ची सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौ-त हो गई। दु’र्घटना की सूचना पर यूपीडा के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। ट्रक में बालू लदा था। एक्सप्रेस वे पर बालू से भरा एक ट्रक धीरे धीरे जा रहा था। तभी तेज रफ्तार यह बस पीछे से ट्रक में घुस गई।

इस हा’दसे में 5 लोगों की मौ-त हो गई है। जबकि 40 लोग घा’यल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर कई लोगों की हालत ना’जुक बनी हुई है। हादसे में मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के नगला लोहिया के पास एक्सप्रेस वे की है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस बिहार से जयपुर जा रही थी। एक्सप्रेस वे पर बालू से भरा एक ट्रक धीरे धीरे जा रहा था। तभी ये बस ट्रक में पीछे से जा घुसी।

dailybihar।com, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

बता दें कि आए दिन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा होती है। 21 जून को भी यहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौ-त हो गई। बताया गया है कि कार लखनऊ की ओर से आ रही थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए।

घायलों की सूची : अविनाश पांडे पुत्र जगन्नाथ पांडे निवासी मोतिहारी बिहार, सुरेंद्र पुत्र भंवर लाल शर्मा निवासी जयपुर, रामसराय पुत्र महेंद्र रावत निवासी खेरगढ़ जिला सिवान बिहार, नेमतारा निवासी बिहार, सिया चरण पुत्र योगेंद्र निवासी देवरी बिहार ,राहुल पुत्र इंद्रभान निवासी जलालाबाद उत्तर प्रदेश, रामदुलारी पत्नी सुबोध निवासी सीतामढ़ी बिहार, शिवचरण पुत्र महेंद्र ठाकुर आरसीपुर बिहार, इरशाद पुत्र रियाजुल निवासी गोपालगंज बिहार ,सुशीला बपत्नी लाल किशोर ठाकुर आरसीपुर बिहार ,रितेश पुत्र आषकुमार झा निवासी परसौनी बिहार ,संतोष तिवारी पुत्र राम लखन निवासी भवानी पट्टी बिहार, सरिता पुत्री कैलाश कांत, राजकुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी गण ऊपरी सिया बिहार, सुरेश पुत्र बुद्ध नाथ बिहार, उर्मिला पत्नी गणेश निवासी बिहार।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों को समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *