कल है अनंत चतुर्दशी, बिहार सहित देश भर में होगी पूजा, भगवान गणेश का होगा विसर्जन

कल अर्थात 9 सितम्बर को गणेश चतुर्दशी है। इस दिन बिहार सहित देश भर में अनंत पूजा मानाया जाता है। वहीं महाराष्ट्र सहित कई स्थानों में स्थापित भगवान गणेश को विसर्जित भी की जाएगी। जहां तक अनंत पूजा की बात करें तो इस दिन 14 गांठ वाली धागे को पूजा करने के बाद हाथ में बांधने की परम्परा है। इस दिन को अनंत चौदस के नाम से जानते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। इस व्रत को प्रभाव से जातक को अनंत फलों की प्राप्ति होती है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है। यह दिन 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव का आखिरी दिन होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसारए 14 साल तक लगातार अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने से विष्णु लोक की प्राप्ति होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *