अनंत सिंह का ब’चना मुश्किल, हाईवे से लेकर होटल तक में छापामारी कर रही पटना पुलिस

बिहार के मोकामा (Mokama) से बा’हुबली विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) की गि’रफ्तारी पुलिस (Police) के लिए चैलेंज बन गई है। फरारी के दौरान अनंत सिंह ने एक के बाद एक कर के दो वीडियो (Video) जारी किया जिसे सुनकर लग रहा है कि उन्होंने कहीं हाईवे (Highway) पर ठिकाना ले रखा है। वीडियो रिलीज होते ही पुलिस की सरगर्मी और बढ़ गई है। अनंत की तलाश के लिए पटना पुलिस (Patna Police) की 10 अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।

पुलिस की ये टीमें अनंत की टोह में हाईवे से लेकर बाईपास तक पर निगाहें रख रही है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। अनंत की गिरफ्तारी के लिए उनके रिश्तेदारों और समर्थकों को घर पर भी दबिश दी जा रही है। सोमवार की रात पुलिस की कई टीमें अनंत की तलाश में खाक छानती रही।अनन्त सिंह की गिरफ्तारी के लिये पटना में कोतवाली थाना के बन्दर बागीचा में छापेमारी की गई। बाढ़ पुलिस के साथ विशेष टीम ने ये छापेमारी की लेकिन विधायक का कोई सुराग नहीं मिल सका। रेड के लिए पुलिस की टीम रात के करीब एक बजे पहुंची थी। पुलिस की छापेमारी से अनन्त समर्थको में ह’ड़कंप मच गया।

पटना पुलिस की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है और इसकी जानकारी स्थानीय थाने तक को नहीं दी जा रही है। दरअसल अनन्त की फ़रारी को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। सोमवार की रात ही पटना के एक होटल में भी छापेमारी की। इस दौरान दानापुर और एसकेपुरी पुलिस की टीम साथ थी। जिस होटल में पुलिस ने रेड किया है वो अनन्त सिंह का ही बताया जा रहा है।

पटना पुलिस की टीम ने होटल के अलावा बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र इलाके में भी छपेमारी की। रेड के दौरान पुलिस की टीम सादे लिबास में थी। पुलिस ने इस कार्रवाई को इतना गोपनीय रखा था कि बाढ़ से निजी वाहन से ही आई थी। मालूम हो कि लदमा स्थित पुश्तैनी मकान से एके-47 रायफल और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद से अनंत सिंह लगातार फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात से ही रेड जारी रखा है।