गिरफ्तारी के डर से अंडर ग्राउंड हुए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, आवाज का सैंपल देने पर संशय बरकरार

PATNA : बाहुबली नेता और छोटे सरकार के नाम से प्रसिद्ध विधायक अनंत सिंह एक बार फिर बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी के डर से वह कब का अंडर ग्राउंड हो चुके हैं। किसी को कानों कान यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर अनंत सिंह हैं तो हैं कहां। जानकारों की माने तो अनंत सिंह अग्रिम जमानत लेने के लिए प्रयासरत हैं। बहुत जल्द उनकी ओर से एंटीसिपेटरी बेल याचिका कोर्ट में जमा हो सकती है।

बताते चले कि भोला सिंह और मुकेश सिंह की ह-त्या की साजिश रचने के ऑडियो मामले में अपनी आवाज का सैंपल देने के लिये गुरुवार की सुबह 11 बजे विधायक अनंत सिंह को एफएसएल पहुंचना है। पटना पुलिस ने इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधायक की आवाज की जांच के दौरान एक मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद रहेंगे। सीओ बख्तियारपुर को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एफएसएल के विशेषज्ञ उमेश कुमार और पंडारक थाने के थानेदार रमण कुमार वशिष्ठ भी वहां रहेंगे।

पुलिस टीम तय समय पर सरदार पटेल भवन स्थित एफएसएल के दफ्तर में पहुंच जायेगी। विधायक अनंत सिंह को भी यहीं आना है। उनकी आवाज का सैंपल देने के बाद शीघ्र ही ऑडियो की रिपोर्ट एफएसएल दे देगी। अगर ऑडियो और विधायक की आवाज एक हुई तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

विधायक एफएसएल आते हैं या नहीं इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। कई तरह की चर्चाएं हैं। वैसे पुलिस पहले ही यह कह चुकी है कि अगर विधायक एफएसएल नहीं गये तो उन्हें एक से दो बार नोटिस किया जायेगा। इसके बाद अगर वे आवाज का सैंपल देने एफएसएल नहीं गये तो पुलिस उन पर कार्रवाई कर देगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *