गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, मोदी सरकार में 62.50 रुपए घटा एलपीजी सिलेंडर का दाम

बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 62.50 रुपये की कटौती की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किए गए हैं। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है। कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरूआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी थी। कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है।

बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किये जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा। उपभोक्ता को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब 574.50 रुपये का भुगतान करना होगा। जुलाई में इसके लिये 637 रुपये चुकाने पड़ते थे।

त्योहारों के इस महीने में रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। लगातार दूसरे माह रसोई गैस के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ में गैर सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 62.50 रुपए सस्ता हो गया है। इस महीने घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के लिए आपको 611.50 रुपए चुकाने होंगे। जुलाई में सिलेंडर 674 रुपए का था। कम हुई दरें गुरुवार से लागू हो गई हैं। उपभोक्ताओं के बैंक खातों में अब 118 रुपए की सब्सिडी जाएगी। उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप में सिलेंडर 493.50 रुपए का पड़ेगा।

मिठाई, नमकीन के दुकानदार या अन्य कारोबारियों को भी इस माह कॉमार्शियल सिलेंडर (19 किलो) 1095 रुपए का मिलेगा। क्योंकि लगातार दूसरे माह व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में भारी कमी आई है। इस माह 126 रुपए कम हुए हैं। बीते दो माह में कॉमर्शियल सिलेंडर पर रिकार्ड 308.50 रुपए की कमी आईहै।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *