शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फिर जाना पड़ सकता है जेल, NCB का मास्टरप्लान बनकर तैयार

आर्यन खान की ज़मानत को सुप्रीम कोर्ट में दी जा सकती है चुनौती, NCB बना रहा है प्लान : ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) उनके ज़मानत को सुप्रीम कोर्ट (SC) में चुनौती देने पर विचार कर रही है.

बता दें कि 28 अक्टूबर को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने ज़मानत दी थी. 23 साल के आर्यन को NCB ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. एक लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही राश की दो जमानत पर रिहाई का आदेश दिया गया था.

समाच एजेंसी एएनआई के मुताबिक NCB के बड़े अधिकारी इस वक्त बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर पर कानूनी राय ले रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है. उच्च न्यायालय द्वारा तय शर्तों के अनुसार आर्यन ने एनडीपीएस अदालत में अपना पासपोर्ट भी जमा किया था. साथ ही उन्हें विशेष अदालत से अनुमति लिए बिना भारत छोड़कर जाने की इजाजत नहीं है.


NCB के सामने पेशी
19 नवंबर को आर्यन खान NCB के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे. इस मामले में आर्यन की ये तीसरी साप्ताहिक पेशी थी. एनसीबी कार्यालय में पेश होने के बाद आर्यन दिल्ली से आए एजेंसी के विशेष जांच दल के सामने भी पेश हुए थे जो अब इस मामले की जांच कर रहा है. एनसीबी के विशेष जांच दल (एसईटी) ने अभी तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि दल जांच की गति और दिशा से संतुष्ट है. सिंह सतर्कता जांच की अगुवाई कर रहे हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *