केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का ऐलान, 2024 तक राज्य में खोले जाएंगे 1000 जन औषधि केंद्र

Patna: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वर्ष 2024 तक बिहार में 1000 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है. अभी पूरे राज्य में 155 केंद्र कार्य कर रहे हैं. लोग इसे मोडिसिन के नाम से भी जानने लगे हैं. यहां मिलने वाली सभी जेनरिक दवाएं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण रहती हैं.

डब्लूएचओ जीएम सर्टिफिकेट और एनएबीएल के मानक पर खड़ा उतरने वाली कंपनियों से ही जन औषधि केंद्र के लिए दवा की खरीद की जाती है. 2024 तक पूरे देश में 10 हजार केंद्र खोलने की योजना है. उन्होंने कहा- दवा और चिकित्सा पर होने वाले खर्च के चलते सालाना 5.5 करोड़ लोग गरीबी के चपेट में आ जाते हैं. वहीं केवल दवा पर होने वाले खर्च के चलते 3.8 करोड़ लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाती है. वर्ष 2019-20 में देश के जन औषधि केंद्रों पर 425 करोड़ की दवा और सर्जिकल वस्तुओं की बिक्री हुई है. अगर ब्रांडेड कंपनी की दवा से तुलना की जाए, ताे यह राशि 2625 करोड़ को होगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे.

अश्विनी चौबे ने कहा कि रामायण एक्सप्रेस से बक्सर की देशभर में धार्मिक-आध्यात्मिक केंद्र के रूप में पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि भारत दर्शन यात्रा ट्रेन का बक्सर में 13 मार्च बक्सर आएगी. यह ट्रेन 5 मार्च को मदुरई, तमिलनाडु से हरी झंडी दिखाकर मैंने रवाना किया था. बक्सर रामायण सर्किट का एक महत्वपूर्ण स्थान है. बक्सर समेत पूरे बिहार में इस ट्रेन के आने पर जबरदस्त स्वागत किया जाएगा. बक्सर से सीतामढ़ी तक जो भी संभव होगा इन यात्रियों के लिए किया जाएगा जिसमे दर्शन,स्वागत आदि की व्यवस्था विशेष तौर पर की जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *