अश्विनी के लिए कठिन परीक्षा है बक्सर सीट बचाना, जगदानंद सिंह की जीत लगभग तय

अश्विनी के लिए कठिन परीक्षा है बक्सर सीट बचाना, जगदानंद सिंह की जीत लगभग तय
चुनाव संपन्न होने के बाद कल परिणाम आने है। कल तय हो जाएगा की कौन जीता और कौन हारा। इसके साथ ही किंतु और परंतु पर विराम भी लग जाएगा।


आज हम बात कर रहे हैं बक्सर लोक सभा सीट की। यहां वैसे तो 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं मगर यहां सीधा मुकाबला एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व जलसंसाधन मंत्री जगदानंद सिंह के बीच है। अश्विनी कुमार चौबे ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया जिस वजह से उनकी दुबारा जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां सभाएं करनी पड़ी।

चौबे के लिए एक बड़ी समस्या एनडीए और महागठबंधन का स्वरूप बदल जाना है। जदयू के एनडीए में आ जाने से बेशक फायदा हुआ है क्योंकि यहां की छह विधानसभा सीटों में तीन विधानसभा सीटों पर जदयू का कब्जा है जबकि बीजेपी, राजद और कांग्रेस का एक-एक पर। मगर यहां हार-जीत यादव और गैर यादव मतों पर निर्भर है। ऐसे में एनडीए जहां गैर यादव मतों को गोलबंद करने में लगा है वहीं महागठबंधन को माय समीकरण का सहारा है। इसके अलावा अगड़ी जाति का उम्मीदवार भी दिया गया है। दोनों पक्ष यादव और गैर यादव मतों का ध्रवीकरण करने में लगे हैं। ऐसे में जो जीता वही सिंकदर!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *