बैंक में क्लर्क की नौकरी करने वाला लड़का बना IAS अफसर, हिंदी मीडियम से परीक्षा देकर UPSC में लहराया परचम

पहले क्लर्क की नौकरी की और निकाला UPSC, पलामू के नारायण ने हिंदी को बनाया ताकत : मेरा नाम नारायण तिवारी है. मैं मूल रूप से झारखंड के पलामू का रहने वाला हूं. मेरा जन्म एक साधारण गरीब परिवार में हुआ था. स्कूल कॉलेज करने के बाद चंडीगढ़ लोक निर्माण विभाग में मेरी नौकरी लग गई. मैंने अपना संघर्ष जारी किया और इसी का परिणाम था कि साल 2013 में मुझे बैंक की नौकरी मिल गई और यहां मैं क्लर्क बनाकर नौकरी करने लगा. लेकिन कहते हैं ना कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. मैं और मेरे परिवार वालों ने बचपन से ही मुझे अफसर बनने का सपना देखा था. यही कारण था की नौकरी मिलने के बाद भी मैं तैयारी करता रहा और आज मैं आईएएस अफसर हूं. मैंने आखिरकार यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया.

मैंने आपको पहले ही बताया था कि मैं झारखंड के पलामू का रहने वाला हूं. चैनपुर प्रखंड में ओडनार नामक एक गांव है.

साल 2022 में मैं यूपीएससी परीक्षा में भाग लिया और मुझे 926 रैंक मिले. क्योंकि मैं हिंदी मीडियम का छात्र था इसीलिए मैंने हिंदी माध्यम से ही परीक्षा देने का फैसला लिया.

नारायण तिवारी वर्तमान में चंडीगढ़ में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं. इससे पहले 2011 से 2013 तक यूको बैंक हिमाचल प्रदेश में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में चंडीगढ़ में लोक निर्माण विभाग में ग्रेड वन के लेखपाल अधिकारी हैं. नौकरी के साथ यूपीएससी की ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से तैयारी करते रहे. हर दिन 4 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे.

वीकेंड या छुट्टी के दिन पुस्तकालय में जाकर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पढ़ाई करते थे. वही परीक्षा से एक महीने पहले छूटी लेकर 10 से 12 घंटे पढ़ाई की. उन्होंने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय पिता विद्यापति तिवारी व गुरुओं को जाता है. वहीं, पत्नी स्वेता पांडे का भरपूर सहयोग रहा.

नारायण श्री तिवारी प्रारंभिक शिक्षा अंबिकापुर से हुई है. क्लास 1 की पढ़ाई विवेकानंद स्कूल से किए. जिसके बाद दूसरी कक्षा से बारहवीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर से हासिल की. वहीं स्नातकोत्तर राजीव गांधी पीजी कॉलेज से किए.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *