लॉ एंड आर्डर को लेकर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 350 से अधिक थानेदारों पर हुई कार्रवाई

सरकार के तय मापदंडों में फिट नहीं बैठनेवाले थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर को हटाने की समय सीमा गुरुवार को खत्म हो गई। देर शाम तक पुलिस मुख्यालय को सभी जिलों से हटाए गए पुलिस अधिकारियों की संख्या नहीं मिल पाई थी। बताई जाती है कि यह संख्या
350 से अधिक है। खबर लिखे जानेतक 8 जिलों से रिपोर्ट भेजी गई थी। इन 8 जिलों में 47 6 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को थानेदारी और सर्किल इंस्पेक्टर के पद से हटा दिया गया था।

गृह विभाग ने थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर के पदपर तैनाती को ले मापदंड तय किए हैं। इसमें किसी न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध हुए या किसी कांड में अभियुक्त बनाए पुलिस अधिकारी को थानेदार या अंचल निरीक्षक नहीं बनाया जा सकता है।

साथ ही विभागीय कार्यवाही के बाद तीन या अधिक वृहद सजा मिली है और ऐसे पुलिस अधिकारी जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही लंबित हैं, उन्हें भी थानेदार या सर्किल इंस्पेक्टर नहीं बनाया जाएगा। दागी अफसरों को पद से हटाने की मियाद गुरुवार को समाप्त हो गई। पहले यह समय सीमा 31 जुलाई थी। सरकार के आदेश के तहत 15 अगस्त से राज्य के किसी भी थाना और सर्किल में दागी पुलिस अधिकारी को प्रभारी के तौर पर नहीं रखना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *