बिहार आने वाली कई ट्रेन-विमान को किया गया रद्द, लाकडाउन के बाद घर वापस आने में हो रही परेशानी

ट्रेनों के परिचालन पर भी लॉकडाउन का असर पड़ता दिख रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों को पहले ही रद्द की जा चुकी है अब बिहार और झारखंड में लगे लॉकडाउन का असर भी देखने का मिल रहा है। दिल्ली एवं इसके आसपास के स्टेशनों से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जिन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द करने का फैसला किया है वह 7 मई 2021 यानी शुक्रवार से रद्द कर अगले आदेश तक के लिए रोका जाएगा।

कोरोना के कारण यात्री कम, 96 में से 66 फ्लाइट रद्द : काेराेना की वजह से पटना से दिल्ली, मुंबई, काेलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद समेत देश के अन्श शहराें में जाने वाले यात्रियाें की तादाद एक माह में घटकर अाधी हाे गई है। 9 अप्रैल काे पटना से अाॅपरेट हाेने वाली 44 विमानाें से जहां 3933 लाेग रवाना हुए वहीं गुरुवार यानी 6 मई काे 33 विमानाें से मात्र 1529 लाेग ही रवाना हुए। यही नहीं पटना एयरपाेर्ट ने 5 अप्रैल काे पटना से 48 जाेड़ी विमानाें का शिड्यूल जारी किया था पर काेराेना की वजह से इतने विमान एक माह में पांच से सात दिन ही अाॅपरेट हुए। हालत यह है कि पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से विमानाें का रद्द हाेना जारी है। गुरुवार काे भी इन 48 जाेड़ी विमानाें में 15 जाेड़ी विमान रद्द रहे। पटना से अाॅपरेट हाेने वाले एयरलाइंस कंपनियाें के अधिकारियाें का कहना है कि काेराेना की वजह से पटना से यात्री नहीं जा रहे हैं। विमान सेवा पर इसका बुरा असर पड़ा है।

ये विमान रद्द रहे {स्पाइस जेट की एसजी 8480 {स्पाइस जेट की एसजी 258 {इंडिगो की 6 ई 925 {स्पाइस जेट की एसजी 8480 {इंडिगो की 6ई 2059 {इंडिगो की 6ई 5514 {गाे एयर की जी 8- 231 {गो एयर की जी81- 98 {इंडिगो की 6 ई 6963 {इंडिगाे की 2548 {स्पाइस की एसजी 376 {गाे एयर की जी8-150 {गाे एयर की जी8-132 {इंडिगो की फ्लाइट 6ई -6961

पटना आने वालों की भी घट रही संख्या : पटना अाने वाले यात्रियाें की भी तादाद घटती जा रही है। 9 अप्रैल काे 44 विमानाें से 5771 यात्री ताे 6 मई काे 33 विमानाें से 4408 ही आए। 15 अप्रैल काे 48 विमानाें से 7178 लाेग आए जबकि इसी दिन पटना से इन शहराें काे जाने वाले यात्रियाें की तादाद 3007 थी। इसी तरह 22 अप्रैल काे 46 विमानाें से 7072 यात्री पटना पहुंचे जबकि 2066 लाेग ही यहां से रवाना हुए। वहीं पहली मई काे 36 विमानाें से 5397 लाेग पटना अाए जबकि 1985 लाेग पटना से रवाना हुए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *